Mary Kom के मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद फिल्मी सितारों ने किया उन्हें सलाम, प्रियंका चोपड़ा बोलीं- असली चैंपियन...

टोक्यो ओलिंपिक्स (Tokya Olympics) में बेशक मैरी कॉम की चुनौती खत्म हो चुकी है लेकिन बॉलीवुड सितारों ने उनके जज्बे को सलाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मैरी कॉम को किया फिल्मी सितारों ने सलाम
नई दिल्ली:

टोक्यो ओलिंपिक्स (Tokyo Olympics) का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है. दुनियाभर की निगाहें इस समय ओलिंपिक में गए प्रतिभागियों पर है. हर बार की तरह इस बार भी अमेरिका, चीन और जापान के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए गुरुवार का दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) के मेडल जीतने का सपना अधूरा ही रह गया है, लेकिन उनके जजबे को लोग सलाम कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने मैरी कॉम को सलाम करते हुए पोस्ट शेयर की है. 

प्रियंका ने किया सलाम
बता दें कि ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने ट्विटर हैंडल पर मैकी कॉम (Mary Kom) की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'असली चैंपियन ऐसे ही दिखते हैं. बहुत अच्छे मैरी कॉम. आपने हमें दिखाया है कि जनून और सर्मपण से मुकाम कैसे हासिल किए जाते हैं. आपने हमें हर दिन प्रेरित किया है और हमें गौरवान्वित महसूस करवाया है.'

फरहान अख्तर ने बताया असली चैंपियन 
प्रियंका चोपड़ा के अलावा फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी ट्वीट कर कहा- आप ने अच्छी फाइट की. आप असली चैंपियन हैं. 

रणदीप ने की फाइट की तारीफ
वहीं बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने भी ट्विटर पर मैरी कॉम की तस्वीरें शेयर करने के साथ ट्वीट किया है, 'क्या फाइट थी, मैरी कॉम. मैच किसी भी ओर जा सकता था...मनोरंजन के लिए धन्यवाद विजेता! दिल टूट गया..."

Advertisement

मैरी कॉम के बाद क्या है मेडल मिलने की उम्मीद
आपको बता दें कि ओलिंपिक 2012 में ब्रॉन्ज मेडल विजेता मैरी कॉम ने 15 साल जूनियर और पैन अमेरिकी खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 4-1 से शिकस्त दी थी. वहीं इस बार मैरी कॉम का सपना टूटने के बाद भारत को 3 मेडल मिल सकते हैं. तीन भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान