खुशी, सुहाना और इब्राहिम अली खान जैसे स्टारकिड के बाद पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने किया एक्टिंग डेब्यू, मुरीद हुए फैंस

सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और इब्राहिम अली खान जैसे स्टारकिड्स के बाद एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने भी एक्टिंग डेब्यू कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने किया एक्टिंग डेब्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड का एक्टिंग डेब्यू देखने को मिल रहा है. पहले द आर्चीज से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो वहीं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हालिया रिलीज नादानियां से एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं अब मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है. लेकिन वह किसी फिल्म या सीरीज में नहीं बल्कि म्यूज़िक वीडियो 'रंग डालो' से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. इसकी पहली झलक सामने आई है, जिसके बाद फैंस स्टारकिड की खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं. गाने की बात करें तो मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने इस गाया है और अभिनव आर कौशिक ने संगीतबद्ध किया है.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आशी इस समय मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाने की ख्वाहिश रखती हैं. जब संगीतकार अभिनव आर कौशिक ने मृदुला त्रिपाठी को आशी को इस म्यूजिक वीडियो में लेने का सुझाव दिया, तो उन्होंने पंकज त्रिपाठी से सलाह ली, जिन्होंने इस फैसले का पूरा समर्थन किया. जार पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ किए गए इस वीडियो में आशी एक पेंटर की म्यूज़ (प्रेरणा) की भूमिका में नज़र आ रही हैं, जहां उन्हें रंगों से खूबसूरती से सजाया गया है, जिससे गीत का कलात्मक संदेश और गहरा हो जाता है.

Advertisement

अपनी बेटी के इस पहले ऑन-स्क्रीन अनुभव पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, "आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए गर्व और भावुक करने वाला पल था. वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है, और पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना हमारे लिए बेहद खास था. अगर यह उसकी पहली शुरुआत है, तो मुझे उसके आगे के सफर का बेसब्री से इंतेज़ार रहेगा." वहीं आशी की मां मृदुला ने कहा, "जब यह अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक सोच से मेल खाए. 'रंग डालो' एक खूबसूरत और भावनात्मक प्रोजेक्ट है, और उसे स्क्रीन पर इन भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था. हम उत्साहित हैं कि वह इस इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र...जब सुलगा नागपुर | Aurangzeb Tomb | NDTV India