करीना कपूर के बाद अब शनाया कपूर Corona Positive, खुद को किया आइसोलेट

शनाया ने अपनी इस पोस्ट में लिखा- 'मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं मुझे थोड़े लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करीना कपूर के बाद अब शनाया कपूर Covid 19 Positive
नई दिल्ली:

कोरोना (Corona Virus) एक बार फिर अपनी जड़े फैलाने लगा है. बॉलीवुड के सितारे अब इसकी चपेट में आ रहे हैं. बीते दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) और उनकी खास दोस्त अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं अब संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. शनाया ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर अपने संक्रमित होने की बात बताई है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट भी कर लिया है. 

खुद को किया आइसोलेट 
शनाया ने अपनी इस पोस्ट में लिखा- 'मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं मुझे थोड़े लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. हालांकि 4 दिन पहले की रिपोर्ट निगेटिव थी और अब यह पॉजिटिव आई है. मैं डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं. साथ ही अनुरोध कर रही हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे भी अपना टेस्ट करवा लें.' 

shanaya kapoor

जल्द ही फिल्मों में आएंगी नजर
आपको बता दें कि शनाया ने अभी तक फिल्मों में एंट्री नहीं की है, करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले जल्द ही अपनी फिल्म में लेकर आएंगे. बता दें कि शनाया ने इसी साल अपना इंस्टाग्राम हैंडल पब्लिक किया था. जिसके बाद से उनके फैंस की संख्या हर दिन बढ़ रही है. 

ये सितारे भी हैं पॉजिटिव
करीना कपूर, अमृता अरोड़ा के साथ ही उनकी मेड भी पॉजिटिव है. इनके अलावा काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी पॉजिटिव हो चुकी हैं. वहीं अन्य सेलेब्स आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा और करण जौहर का टेस्ट निगेटिव आया है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी