जेरी के बाद बबली ने भी पकड़ी ओटीटी की राह, इस प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी तमन्ना भाटिया की फिल्म

जाह्नवी कपूर की गुड लक जेरी 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. तमन्ना की फिल्म बबली बाउंसर भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ओटीटी पर रिलीज होगी तमन्ना की बबली बाउंसर
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर की गुड लक जेरी 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. कई सितारे अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए अब भी ओटीटी की राह चुन रहे हैं. इसमें एक नाम तमन्ना का भी जुड़ गया है. तमन्ना की अगली फिल्म बबली बाउंसर को लेकर ऐलान हुआ है कि अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. बबली बाउंसर को 23 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. इस तरह तमन्ना की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

तमन्ना फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'ओए बावले सुना क्या? आ गया है बबली बाउंसर का टाइम! दिलों को यह जोड़ेगी, या खूब हड्डियां तोड़ेगी? पता चलेगा जल्द ही! बबली बाउंस का फर्स्ट लुक पेश है, फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर से स्ट्रीम होगी.' फैन्स उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह 23 सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके फर्स्ट लुक पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

बबली बाउंसर में तमन्ना बाउंसर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद लीड रोल में हैं. 

Advertisement

VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान