पहलगाम हमले के बाद बौखलाया पाकिस्तान, अब पड़ोसी मुल्क में नहीं बजेंगे भारतीय गाने, पाक रेडियो स्टेशन ने लगाया बैन

इधर भारत ने देश में पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल क्या बैन किए, उधर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ यह बड़ा कदम उठाया है.    

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और भी ज्यादा तनाव आ गया है. बीती 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 भारतीय टूरिस्टों को गोलियों से भून दिया गया था, जिसके बाद से देश में आतंकियों से बदले की आग सुलग रही है. देशभर में लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह आतंकियों को इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दें. इस हमले के खिलाफ देशभर में कैंडल मार्च भी निकाल जा रहे हैं. इस बीच भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल, पाक कलाकार और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देश में बैन कर दिया है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है और अब पड़ोसी मुल्क ने भी पाक रेडियो स्टेशन पर भारतीय गीतों पर बैन लगा दिया है.

पाक में भारतीय गानों पर लगी रोक
पाकिस्तान में सदियों से लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के गाने सुने जा रहे थे और आज की बात करे तो इसमें अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल जैसे शानदार सिंगर पाकिस्तानियों की पसंद बन चुके थे. लेकिन पाकिस्तान में अब इन दिग्गज सिंगर के गाने नहीं बजेंगे.  बीती 1 मई को पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने अपने रेडियो स्टेशन पर बजने वाले सभी भारतीय गीतों पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अतुल्लाह तरार ने भारत के खिलाफ पीबीए के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने पीबीए के जनरल सेक्रेटरी को एक पत्र लिखा है.

सूचना मंत्री का पीबीए को पत्र

सूचना मंत्री ने एसोसिएशन को अपने पत्र में लिखा है, 'यह पीबीए की ओर से राष्ट्रीय एकजुटता की एक मजबूत भावना को दर्शाता है, मैं पीबीए की इस पहल की सराहना करता हूं, जो देश की गरिमा और संप्रभुता को बनाए रखती है, इससे पता चलता है कि हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और अहम मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं, हम उन सभी मीडिया हाउस के उन प्रयासों को गर्व के साथ स्वीकार करते हैं, जो राष्ट्रीय हित में कार्य कर रहे हैं और एकता, शांति, देशभक्ति को बढ़ावा देने की दिशा में निर्देशित सरकारी कोशिशों का समर्थन कर रहे हैं'. अब पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों में कोल्ड वार छिड़ गया है.

पहले भारत ने उठाया था अहम कदम

इससे पहले पहलगाम हमले पर पाक को जवाब देने के लिए भारत ने सभी पाक कलाकारों के सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया  था और 16 पाक यूट्यूब चैनल पर भी रोक लगा दी थी. इन सभी 16 यूट्यूब चैनल पर रोक लगाने के साथ हवाला दिया गया था कि यह सभी चैनल भारत में लोगों को गलत सूचना प्रदान कर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. भारत में जिन पाक यूट्यूब चैनल पर बैन लगा है, उसमें समा टीवी, ऐरी न्यूज, डॉन न्यूज और जियो न्यूज शामिल है.

Featured Video Of The Day
Kerala में Vizhinjam Port, UP में Ganga Expressway पर Runway, विकास को रफ्तार दे रहा Adani Group