गोविंदा के बाद कादर खान का हमशक्ल वायरल, हूबहू वही चेहरा और एक्सप्रेशन देख लोग हो गए इमोशनल, बोले- लेजेंड इज बैक

कादर खान के हमशक्ल ने फिल्म दूल्हे राजा के गाने 'कहां राजा भोज कहां गंगू तेली' पर डांस कर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस शख्स को देखने के बाद लोग असली-नकली में फर्क नहीं कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कादर खान के हमशकल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जब से सोशल मीडिया आया है, तब से सेलेब्स के एक के बाद एक डुप्लीकेट देखने को मिल रहे हैं. इस कड़ी में अजय देवगन, सुनील शेट्टी, मिथुन और शाहरुख खान के हमशक्ल की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ रखी है. आए दिन गुटखा चबाए और जुल्फे लहराते हुए अजय देवगन का कोई ना कोई हमशक्ल मिल जाता है. अब तो 'हीरों नंबर 1' गोविंदा के हमशक्ल भी निकलकर सामने आ रहे हैं. वहीं, गोविंदा के साथ एक से एक हिट फिल्म करने वाले दिवंगत दिग्गज एक्टर कादर खान का भी हमशक्ल सामने आ चुका है. कादर खान के इस हमशक्ल का वीडियो एक शादी से सामने आया है, जिसमें वह फिल्म 'दूल्हे राजा' के सॉन्ग 'कहां राजा भोज कहां गंगू तेली' पर डांस कर रहे हैं.

कादर का खान हमशक्ल वायरल (Kader Khan Duplicate Video Viral)

उत्तर भारत में चल रहे शादी के सीजन में एक शादी से वायरल इस वीडियो में कादर खान के इस हमशक्ल को ब्लैक सूट-बूट में देखा जा रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कादर खान के हमशक्ल की एक परिचित महिला सॉन्ग कहां राजा भोज कहां गंगू तेली पर डांस कर उन्हें उकसाती है और फिर कादर खान का हमशक्ल अपनी बारी पर जबरदस्त डांस स्टेप करता नजर आता है. अब कादर खान के हमशक्ल के इस वायरल वीडियो का लोग भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
 

Advertisement

कादर खान का डुप्लीकेट देख लोग हैरान (Kader Khan Duplicate Video)

कादर खान के हमशक्ल के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'वाओ, यह कादर खान की तरह हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'कादर खान का ही डुप्लीकेट रह गया था बाकी सभी मिल गए'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'साना जी के साथ, जूनियर कादर साहब, भई वाह क्या बात, आप सभी को आदाब'. चौथा यूजर लिखता है, 'इनको एक बार गोविंदा से मिलना चाहिए, क्या पता दूल्हे राजा 2 आ जाए'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'अरे कादर भाई, क्या बात है'. अब लोग कादर खान के डुप्लीकेट को देख ऐसे ही प्यारे-प्यारे और शॉकिंग कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. बता दें, कादर खान का निधन 81 साल की उम्र में 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में हुआ था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Raghupati Raghav Rajaram गाने पर मचा बवाल, क्यों मांगनी पड़ी Singer Devi Kumari को माफी?