लेट नाइट फ्लाइट मिली तो फैमिली मैन एक्ट्रेस समांथा रुथ करने लगी एयरपोर्ट पर डांस, देखें वीडियो

हाल ही में पुष्पा के सॉन्ग ऊ अंटावा पर स्पेशल डांस कर के धमाल मचाने वाली साउथ की एक्ट्रेस समांथा रूथ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयरपोर्ट पर डांस करते हुए समांथा
नई दिल्ली:

हाल ही में पुष्पा के सॉन्ग ऊ अंटावा पर स्पेशल डांस कर के धमाल मचाने वाली साउथ की एक्ट्रेस समांथा रूथ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात  यह है कि इसमें समांथा एयरपोर्ट पर डांस करती नजर आ रही हैं. ह्वाइट शू, ब्लैक जिंस और डेनिम जैकेट में वह काफी स्मार्ट दिख रही हैं. डांस करते हुए वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, एक और लेट नाइट फ्लाइट...नहीं!! आज रात के लिए रिद्दम. इसके साथ उन्होंने हैसटैग लिखा है, हलामिथी हबीबो. 


उनके इस वीडियो पर इंडस्ट्री के उनके कई सारे फ्रेंड्स ने लाइक कमेंट किया है. उनके डांस को यूजर्स ने काफी पसंद किया है और फायर इमोजी से उनके कमेंट सेक्शन को भर दिया है. 

बता दें कि हालिया रिलीज पुष्पा: द राइज फिल्म के गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. समांथा रूथ प्रभु पर 'ऊ अंटावा' फिल्माया गया, इस स्पेशल डांस के लिए सामांथा की हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक समांथा अब  साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म में भी स्पेशल डांस परफॉर्म करती नजर आएंगी. वहीं सामांथा ने एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी साइन किया है. इस फिल्म का नाम अरेंजमेंट ऑफ लव है.
 

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: ट्रंप ने किससे कहा- Iran पर कब्ज़ा करो | Shubhankar Mishra | Kachehri