गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद देखें आलिया भट्ट की ये शानदार 5 फिल्में, इन प्लेटफॉर्म पर हैं उपलब्ध

आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी रिलीज हो चुकी है आलिया इस फिल्म को लेकर जमकर सुर्खियों बटोर रही हैं. वहीं देखते हैं आलिया की ऐसी फिल्में जिसके किरदार से आलिया ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद देखें आलिया भट्ट की ये शानदार 5 फिल्में
नई दिल्ली:

गंगूबाई काठियावाड़ी इस फिल्म को लेकर आलिया भट्ट लोगों से जमकर वाहवाही लूट रही हैं. जिस प्रकार से आलिया ने गंगूबाई के किरदार को परदे पर उतारा है उसे सिने प्रेमी और क्रिटिक्स भी काफी पसंद कर रहे हैं.  पिछले करीब 10 सालों से कई फिल्मों में काम करने के बाद आलिया भट्ट ने खुद को अपनी एक अलग पहचान के साथ बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. आइये जानते हैं कि आलिया भट्ट  की कौन सी शानदार फिल्में हैं जिनकी वजह से उन्हें एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली और किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं ये फिल्में. 

राजी (2018)

इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था. आलिया इसमें भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी करने वाली एक लड़की के किरदार में थी. कहानी दमदार  थी और ये कहना गलत नहीं होगा कि आलिया ने अपनी भूमिका के साथ पूरा इंसाफ किया था. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

हाईवे (2014)

इम्तियाज अली की ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसका अपहरण कर लिया जाता है. हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि ये लड़की अपने अपहरणकर्ता से ही प्यार करने लगती है. इस फिल्म में चाइल्ड एब्यूज के मुद्दे को भी छुआ है. इस फिल्म में भी आलिया के काम की काफी सराहना हुई थी. फिल्म में अपहरणकर्ता का रोल रणदीप हुड्डा ने निभाया था. ये फिल्म आपको डिज्नी हॉटस्टार पर मिल जायेगी. 

Advertisement

उड़ता पंजाब (2016)

आलिया भट्ट को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था. फिल्म पंजाब के युवाओं के बड़े पैमाने पर नशे की गिरफ्त में आने को लेकर थी. फिल्म में आलिया के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ जैसे  कलाकार भी मौजूद थे. दिलजीत और शाहिद ने भी इसी फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीते. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. 

Advertisement

टू स्टेट्स (2014)

चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित ये दो ऐसे युवाओं की कहानी है जो भारत के उत्तरी और दक्षिणी राज्यों से आते हैं. आलिया ने फिल्म में दक्षिण भारतीय लड़की अनन्या का किरदार निभाया था. उनके अपोजिट अर्जुन कपूर थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खासकर युवाओं ने काफी पसंद किया. फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर अवेलेबल है.

Advertisement

गली बॉय (2019)

इस फिल्म में आलिया का किरदार काफी अलग था. ये रोल मुंबई की एक निचली बस्ती में रहने वाली मुस्लिम लड़की जोया अली का था. आलिया भट्ट ने इस किरदार को पूरी तरह से अपने में उतार लिया था. यही वजह है कि उनकी परफॉरमेंस को काफी पसंद किया गया. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश