रमजान में शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद रजा मुराद ने दी सफाई, बोले - मैं अपने किरदार का जन्मदिन मना रहा था

शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रजा मुराद की खूब आलोचना हुई. अब इस पर सफाई देते हुए रजा मुराद ने लिखा कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में जन्मदिन का सीन शूट कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रजा मुराद ने वायरल वीडियो पर दी सफाई
नई दिल्ली:

शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रजा मुराद की खूब आलोचना हुई. इंटरनेट यूजर्स के एक वर्ग ने एक्टर को रमजान के दौरान शराब पीने के लिए आड़े हाथों लिया. घटना पर सफाई देते हुए रजा मुराद ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में जन्मदिन का सीन शूट कर रहे थे. एक्टर ने खुलासा किया कि वे अपने किरदार का जन्मदिन मना रहे थे, न कि उनका असली जन्मदिन. उन्होंने हिंदी में लिखा, "कृपया यह न सोचें कि कोई जन्मदिन की पार्टी या किसी तरह का जश्न मनाया जा रहा था. वायरल फुटेज कुछ दिन पहले छतरपुर दिल्ली में शूट किए गए एक फिल्म सीन का है. उन सीन में मेरे किरदार का जन्मदिन मनाया जा रहा है."

रजा मुराद ने आगे कहा, 'घटना को जाने बिना आप मान लेते हैं कि कोई पार्टी चल रही थी. मेरा जन्मदिन नवंबर में है. अभी मार्च है. आप लोग मान लेते हैं कि मैं रमजान के दौरान सार्वजनिक रूप से शराब पी रहा हूं, जो बिल्कुल गलत है."वीडियो को किरण कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वायरल वीडियो में रजा मुराद के साथ थे. कैप्शन में लिखा था, "दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड! कभी-कभी जब आप दोस्तों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो रील और रियल के बीच का अंतर हट जाता है.'

रज़ा मुराद तीन दशकों से ज़्यादा समय से हिंदी फ़िल्मों में काम कर रहे हैं. हाल के सालों में, उन्हें रुद्रमादेवी किंग ऑफ़ देवगिरी, बाजीराव मस्तानी, फिल्लौरी, पद्मावत जैसी फ़िल्मों में देखा गया.

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya ने Premanand Maharaj को दे दी चुनौती, क्या-क्या कहा सुनिए... | NDTV EXCLUSIVE