अल्लू अर्जुन के बाद विजय ने कस ली कमर, इस चैनल पर हिंदी में Mersal मचाएगी धमाल- टीजर हुआ रिलीज

पुष्पा की कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्में लगातार हिंदी में रिलीज हो रही हैं. अब सुपरस्टार विजय की फिल्म मर्सल भी हिंदी में आएगी. इसका धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
विजय की हिट फिल्म मर्सल हिंदी में रिलीज होगी
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के हिंदी वर्जन में शानदार सफलता के बाद साउथ की कई सुपरहिट फिल्में हिंदी में रिलीज हो सकती हैं. साउथ की एक और फिल्म हिंदी में रिलीज होने वाली है. गोल्ड माइंस टेलीफिल्म की फिल्म 'मर्सल' जल्द ही टीवी पर रिलीज होगी. इसके हिंदी में जारी किए गए टीजर के मुताबिक फिल्म ढिंचैक चैनल पर रिलीज होगी. जानकारों का कहना है कि साउथ की फिल्मों की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स साउथ की हिट फिल्मों को हिंदी में रिलीज करना चाहते हैं और स्टार्स की लोकप्रियता को भुनाना चाहते हैं. 


बता दें कि विजय की 'मर्सल' 2017 में रिलीज हुई थी और इस एक्शन थ्रिलर फिल्म मर्सल ने दुनिया भर में बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. यह फिल्म  एटली द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में विजय, एसजे सूर्या, सत्यराज, वाडिवेलु, हरीश पेराडी, काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और सामंथा रुथ प्रभु मेन लीड में हैं. इस फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है. उनके जीवन में तूफान तब आता है, जब उनके माता पिता की मौत चिकित्सा में लापरवाही जैसे कारणों से हो जाती है. फिल्म में  मेडिकल क्राइम को भी दिखाया गया है. फिल्म पोलैंड, जैसलमेर और  राजस्थान में शूट किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax