महेश भट्ट के इकलौते बेटे राहुल भट्ट इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं, पहले उन्होंने पूजा भट्ट की तुलना में आलिया भट्ट को पानी कम चाय बताया. उसके बाद पूजा भट्ट और महेश भट्ट के लिप किसिंग वायरल फोटो को लेकर भी उन्होंने बयान दिया और अब उनके सुर्खियों में रहने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके सौतेले जीजा जी यानी कि रणबीर कपूर हैं. राहुल भट्ट ने अपने सौतेले जीजा रणबीर कपूर के बारे में क्या कहा और ऐसी कौन सी क्वालिटी हैं, जो रणबीर के अंदर उन्हें पसंद हैं आइए हम आपको बताएं.
रणबीर की इस क्वालिटी से इंप्रेस्ड हैं राहुल भट्ट इंस्टाग्राम पर hindirush नाम से बने पेज पर राहुल भट्ट का एक पॉडकास्ट शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में उनसे पूछा जा रहा हैं कि रणबीर कपूर के बारे में आप क्या सोचते हैं? उन्होंने एनिमल फिल्म के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया, जिसका जवाब देते हुए राहुल भट्ट ने कहा कि वह एक ग्रेट फादर हैं. यह सबसे जरूरी बात है, इस वजह से मैं उन्हें बहुत रिस्पेक्ट करता हूं. एक्टिंग पता नहीं मुझे, एक्टिंग क्या है, एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, लेकिन सबसे जरूरी बात कि वह एक अच्छे पिता और रिस्पांसिबल पति हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एनिमल फिल्म में शूटिंग सीखने के लिए उन्होंने राहुल भट्ट से सजेशन भी लिया था.
वहीं, जब उनसे आलिया भट्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह एक सक्सेसफुल एक्टर और बेहतरीन मां हैं. वह उनसे मिलते हैं और उन्हें अप्रिशिएट भी करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आलिया अपनी बहन शाहीन का बहुत ख्याल रखती हैं.
कौन है राहुल भट्ट
बता दें कि राहुल भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं, जिनका जन्म 24 जनवरी 1982 को हुआ था. पूजा भट्ट उनकी सगी बहन हैं, वहीं आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट उनकी सौतेली बहने हैं. वह महेश भट्ट के इकलौते बेटे हैं और 43 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं. वह साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में नजर आ चुके हैं. साल 2009 में उनके दोस्ती के चर्च मुंबई हमले के आरोपी डेविड हेडली से मिले थे, वह एक फिटनेस ट्रेनर हैं.