श्रीराम के बाद अब भगवान शिव के रोल में आएंगे प्रभास, कौनसी है ये फिल्म ? रिस्की होगा ये फैसला ?

प्रभास का नाम इस फिल्म के लिए फायदेमंद होगा या नुकसान उठाना पड़ सकता है...ये तो फिल्म की रिलीज के साथ ही सामने आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रभास
नई दिल्ली:

प्रभास को देखकर फिलहाल ऐसा लग रहा है कि वो फुल 'डर के आगे जीत है' मोड में हैं. तभी तो आदिपुरुष के बाद वो एक बार फिर भगवान के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. भई इतनी डेयरिंग के लिए भी काफी हिम्मत चाहिए. कहां तो आदिपुरुष में उनके श्रीराम के रोल के लिए लोगों ने बातें सुनाई थी. ऊपर से फिल्म का स्क्रीनप्ले-डायलॉग इतने घटिया थे कि क्या बताएं. कुल मिलाकर फिल्म को खूब गालियां पड़ी थीं. इसके अलावा प्रभास को भी उनके रोल और एक्टिंग के लिए कोई खास वाहवाही नहीं मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर प्रभास प्रभु अवतार में स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. खबर है कि इस बार वो भगवान शिव के रोल में स्क्रीन पर आने वाले हैं.

प्रभास ने कनप्पा नाम की एक फिल्म साइन की है. यह एक फैंटेसी ड्रामा फिल्म होगी. मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म कनप्पा की कहानी दिखाएगी. यह एक शिव भक्त की कहानी है. फिल्म का स्क्रीन प्ले पारुचुरी गोपाला कृष्णा, थोता प्रसाद, साईनाथ थोतापाली और साई माधव बुर्रा ने लिखा है. इस फिल्म में साउथ के स्टार विष्णु मंचू कनप्पा के रोल में हैं और प्रभास भगवान शिव के रोल में होंगे. 

अब प्रभास का नाम जुड़ना इस फिल्म के लिए फायदेमंद होगा या नुकसान उठाना पड़ सकता है...ये तो फिल्म की रिलीज के साथ ही सामने आएगा...फिलहाल साउथ का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को इंप्रेस भी कर सकती है.

Featured Video Of The Day
'जहां Muslim आबादी, वहां..' Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra पर BJP का निशाना | Bihar News | SIR
Topics mentioned in this article