तुम, आप या सुनोजी- जानें अमिताभ बच्चन को कैसे बुलाती हैं जया बच्चन

सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन हाल में नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में शामिल हुईं. यहां उन्होंने रिलेशनशिप और रेड फ्लैग्स के बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन को क्या कहकर बुलाती हैं जया बच्चन?
नई दिल्ली:

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के लेटेस्ट एपिसोड में! नव्या अपनी नानी, सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) और मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ रिश्तों और मॉर्डर्न डेटिंग उलझनों पर चर्चा करने के लिए बैठी. उन्होंने इस पर बात की कि समय के साथ प्यार कैसे डेवलप होता है. रिश्तों में स्पेस की जरूरत और सम्मान के अहमियत के बारे में बात की. एक सेगमेंट के दौरान, नव्या ने जया बच्चन से रिलेशनशिप के रेड फ्लैग्स के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने जवाब दिया, "मेरे लिए बुरा व्यवहार एक बड़ा रेड फ्लैग होगा". नव्या ने हमेशा की तरह एक्साइटेड होकर पूछा, "बुरे व्यवहार से आपका क्या मतलब है?"

जया बच्चन ने समझाया, “एक चीज जो मुझे बहुत बुरी लगती है, जो लोग तू, तुम करके बात करते हैं. चाहे किसी से भी हो. एक बात जो मुझे सचमुच परेशान करती है वह है जब लोग बात करते समय 'तू' या 'तुम' कहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन है. फिर उन्होंने नव्या से पूछा, “आपने कभी मुझे नाना (अमिताभ बच्चन) से तुम करके बात करते हुए सुना है?

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है इन सब चीजों के लिए सचेत रूप से कोशिश करनी चाहिए जो आपकी पीढ़ी के लोग नहीं करते. आप से तुम, तुम से तू, तू के बाद खत्म तो रिश्ता भी ऐसा ही होता है ना? जब तक आप किसी की इज्जत नहीं करेंगे, प्यार नहीं रहेगा. जवाब में नव्या नवेली नंदा और श्वेता बच्चन नंदा ने एक साथ कहा, "सम्मान बहुत जरूरी है". नव्या नंदा के पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में, जया बच्चन ने "मीम-जनरेटर," "इंटरनेट सनसनी" होने और पैपराजी के साथ अपनी ट्यूनिंग के बारे में खुलकर बात की थी. 

Advertisement

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं जया ?

काम के मोर्चे पर बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार करन जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त