करिश्मा और करीना की नहीं बनती अपने इस भाई से, कई फिल्में देने के बाद भी फ्लॉप हुआ करियर

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर आफताब शिवदासानी का करीना कपूर की फैमिली से सीधा कनेक्शन है. क्या आपको इसके बारे में पता है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करिश्मा और करीना की अपने इस भाई से नहीं बनती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद खूब देखने को मिलता है. इसी कारण आउटसाइडर के लिए बॉलीवुड में सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे ज्यादातर स्टार एक-दूजे के रिश्तेदार हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान और आफताब शिवदसानी के बीच भी खास रिश्ता है. करीना और आफताब को फिल्म कमबख्त इश्क में साथ में देखा गया था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आफताब और करीना के बीच क्या रिश्ता है. अगर आप भी इस अनजाने रिश्ते को नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं.

कपूर खानदान से आफताब का नाता
कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना कपूर शो-मैन राज कपूर की पोतियां हैं और रणधीर कपूर की बेटियां हैं. रणधीर कपूर की पत्नी बबीता हैं, जिनका शादी से पहले सरनेम शिवदसानी था. अब वह बबीता शिवदासानी से बबीता कपूर बन गई हैं. आफताब गुजरे जमाने की एक्ट्रेस बबीता के रिश्ते में लगते हैं. आफताब के पिता प्रेम शिवदसानी एक्ट्रेस बबीता के पिता हरि शिवदसानी के भतीजे थे. बबीता रिश्ते में आफताब की बुआ लगती हैं. इस तरह से आफताब, करिश्मा और करीना के ममेरे भाई हुए. वहीं, बबीता और गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस साधना चहेरी बहने हैं. कपूर खानदान से इतना बड़ा लिंक होने के बाद भी आफताब बॉलीवुड में एक अलग धड़े में नजर आते हैं. 

बता दें कि आफताब की बुआ साधना और बबीता बहन होने के बावजूद एक दूसरे से बहन होने का बाद भी एक दूसरे से बात नहीं करती थीं. दोनों परिवारों के बीच दूरी थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा पर्सनल वजहों से था. दोनों अपने समय की मशहूर अभिनेत्रियां थीं.  

आफताब शिवदसानी का वर्कफ्रंट
आफताब शिवदसानी बचपन से ही फिल्मों में एक्टिव हैं और कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड स्टार नजर आ चुके हैं. आफताब ने अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया और अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह में उनके रोल विजय कुमार श्रीवास्तव के बचपन का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वह चालबाज, अव्वल नंबर और इंसानियत में बतौर चाइल्ड स्टार दिखे हैं. वहीं, राम गोपाल वर्मा ने बतौर एक्टर फिल्म मस्त से उन्हें मौका दिया. इस फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली. उनकी हिट फिल्मों में मस्ती (तीनों पार्ट), आवारा पागल दिवाना और हंगामा जैसी फिल्में शामिल हैं. अब वह मस्ती 4 की शूटिंग कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच तीनों सेना प्रमुखों की PM Modi के साथ बैठक