Taliban के कब्जे के बाद इस अफगानी सिंगर ने छोड़ी गायकी, सब्जी बेचने को हुए मजबूर

अफगानिस्तान के मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब ने ऐलान किया है कि वह अब गाने नहीं गाएंगे और बिजनेस करेंगे. इस बात की जानकारी असवाका न्यूज ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सब्जी बेचने को मजबूर हुआ अफगानी सिंगर
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है. इसका असर अब अफगानिस्तान के लोगों की जिंदगी पर भी नजर आने लगा है. अफगानिस्तान के एक सिंगर ने गायकी को अलविदा कह दिया है. अफगानिस्तान के मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब ने ऐलान किया है कि वह अब गाने नहीं गाएंगे और बिजनेस करेंगे. यानी वह सब्जी बेचने के काम को करेंगे इस बात की जानकारी असवाका न्यूज ने दी है. हबीबुल्लाह शाबाब की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अफगानिस्तान के हेलमांद प्रांत के रहने वाले सिगंर हबीबुल्लाह शाबाब एक फेमस सिंगर हैं और उनकी आवाज काफी पसंद की जाती है. हबीबुल्लाह ने असवाका से बातचीत में कहा कि अब वे गायकी नहीं करना चाहते हैं और अपना छोटा-सा कारोबार चलाना चाहते हैं. यानी अब वह सब्जी बेचने को ही पसंद करेंगे. इस तरह अफगानिस्तान में तालिबान के आने से खौफ पसरा हुआ है और लोग इस तरह के फैसले लेने पर मजबूर हो रहे हैं. हबीबुल्लाह जैसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो जानते हैं कि तालिबान कला-संस्कृति से लोगों को निशाने पर ले सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि जब से अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता पर काबिज हुआ है, उसके बाद से वहां के लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं. लोगों की काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ जमा है और वह किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान को छोड़कर जाना चाहते हैं. इस तरह पूरे अफगानिस्तान में खौफ का माहौल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: France से आए NRI युवक का 'कांड', आर-पार के मूड में किसान! देखें पंजाब की खबरें