एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त तो यह अफगानी शख्स टीवी पर ही हार्दिक पंड्या को लगा चूमने

एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी और एशिया कप में अपने विजय अभियान का आगाज किया. लेकिन मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत-पाकिस्तान मैच का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी और एशिया कप में अपने विजय अभियान का आगाज किया. इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा गया और फैन्स में इस कांटे को टक्कर को लेकर जबरदस्त क्रेज भी था. टी20 के इस मजेदार मुकाबले को देखने के लिए जहां दुबई का स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, वहीं टेलीविजन सेट्स के आगे भी फैन्स जमे हुए थे. बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर ओनिर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अफगानिस्तानी शख्स को भारत की पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हार्दिक पंड्या भारत के लिए विनिंग शॉट मारते हैं तो वीडियो में मौजूद लोग जश्न मनाने लगते हैं. एक शख्स आता है और टीवी पर दिख रहे हार्दिक का मुंह चूम लेता है. इस तरह इस वीडियो को ओनिर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इस शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारे सभी भाइयों को बधाई. भारत और अफगानिस्तान. हम अफगानिस्तान के लोग अपने पड़ोसी देश के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं.' ओनिर ने इश वीडियो को हार्ट के इमोजी के साथ शेयर किया है. वैसे भी खेल को लेकर इस तरह की जोरदार भावनाएं अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. यह वीडियो भी इसी की एक मिसाल है. 

VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Child Marriage-Free Bihar का निर्माण, चुनाव 2025 में NDA vs महागठबंधन के वादे