34 लड़कियों को लिया गोद, अकेले की अंडरवर्ल्ड से लड़ाई, 600 करोड़ की प्रॉपर्टी को मारी लात...इस एक्ट्रेस को पहचाना?

फोटो में दिख रही इस बच्ची ने अपने 34वें जन्मदिन पर अनाथालय से 34 बच्चियों को गोद लिया था. इतना ही नहीं, ये बच्ची उन स्टार्स में से भी रही, जिसने अंडरवर्ल्ड से लड़ने की हिम्मत दिखाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ये बच्ची आज है फिल्मों की बड़ी स्टार
नई दिल्ली:

काले रंग के फ्रॉक में खिलखिलाकर हंसती इस प्यारी सी बच्ची के चेहरे पर आज 49 साल की उम्र में भी वो मासूमियत नजर आती है. मासूम सा चेहरा और बिंदास अंदाज, अभिनय की माहिर और अपनी अदाओं से क्या खिलाड़ी और क्या अभिनेता सभी को अपना दीवाना बनाने वाली इस अभिनेत्री ने अपने दमदार किरदारों से लोगों के मन में एक खास जगह बनाई हैं. बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली ये एक्ट्रेस आज भले ही भारत से दूर हैं, लेकिन ये देश उनके अंदर बसता है और देशवासियों का दिल भी उनके लिए हमेशा धड़कता है. ‘सोल्जर-सोल्जर' मीठी बातें बोल कर दिल को चुरा ले जाने वाली इस अभिनेत्री को अब तो आपने पहचान ही लिया होगा. जी हां ये प्रीति जिंटा ही हैं.

13 साल की उम्र में पिता को खोया

प्रीति के पिता इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे, लेकिन जब सिर्फ प्रीति 13 साल की थीं तब उनके पापा की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में प्रीति की मां को भी गंभीर चोटें आई थीं, जिसकी वजह से वह दो साल तक बिस्तर पर रहीं. सालों तक इलाज के बाद वह ठीक हो पाईं. इस हादसे का प्रीति पर गहरा असर पड़ा था और वह जल्द ही अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगीं. प्रीति का करियर एक चॉकलेट के एड से शुरू हुआ, इसी की वजह से डायरेक्टर शेखर कपूर की नजर उन पर पड़ी. फिर दिल से और सोल्जर जैसी फिल्मों से उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुला.

34 लड़कियों को किया अडॉप्ट

आपको बता दें कि प्रीती जिंटा ने 2009 में ऋषिकेश के एक अनाथालय से अपने 34वें जन्मदिन पर 34 बच्चियों को अडॉप्ट किया था. इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस 600 करोड़ की प्रॉपर्टी को ठुकरा चुकी हैं. जी हां, फिल्ममेकर कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही प्रीति को अपनी बेटी मानते थे. उनकी विरासत के तौर पर प्रीती को 600 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली, जिसे लेने से उन्होंने मना कर दिया था. प्रीती जिंटा उन स्टार्स में से भी रहीं, जिन्होंने अंडरवर्ल्ड से लड़ने की हिम्मत दिखाई थी.

Advertisement

क्रिकेटर से लेकर मॉडल तक इन सेलेब्स से रहा रिश्ता

प्रीति जिंटा का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा. क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर रही लेकिन प्रीति ने इसका खंडन किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ भी प्रीति का नाम जुड़ा. प्रीति का एक्टर और मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ अफेयर की अफवाह भी रही. बिजनेसमैन नेस वाडिया और प्रीति जिंटा ने एक दूसरे को डेट किया लेकिन 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गए. 28 फरवरी 2015 को लॉस एंजिल्स में प्रीति ने जीन गुडइनफ के साथ शादी कर ली.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE