अजीबोगरीब तरीके से जिम करते दिखे तालिबानी तो अदनान सामी ने अमेरिका पर कसा तंज, बोले- इनसे हार गए...

अदनान सामी ने अमेरिका पर तंज कसा है. अदनान सामी ने ट्वीट किया है और यह खूब पढ़ा भी जा रहा है और जिम करके तालिबानियों के वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अदनान सामी ने तालिबानियों का वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है और चप्पे-चप्पे पर वह नजर आ रहे हैं. तालिबान ने राष्ट्रपति के महल पर कब्जा कर लिया है. इस महल से उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक जिम वीडियो है जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में तालिबानी जिम कर रहे हैं लेकिन वह सही से नहीं कर पा रहे हैं. इसी बात को लेकर सिंगर अदनान सामी ने अमेरिका पर तंज कसा है. अदनान सामी ने ट्वीट किया है और यह खूब पढ़ा भी जा रहा है. 

कहीं टॉय कार चलाते तो कहीं जिम करते नजर आए तालिबानी, राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया Video

अदनान सामी ने अमेरिका पर कसा तंज
अदनान ने तालिबानियों का जिम वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से जिम कर रहे हैं. इस बात को उन्होने अमेरिका से जोड़ा है. अदनान सामी ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा, 'डियर अमेरिका, तुम इन लोगों से हार गए??!! अफगानिस्तान. शर्म करो अमेरिका.' इस तरह उन्होंने अफगानिस्तान के हालात को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है. 

अफगानिस्तान के हालात पर जावेद अख्तर को आया गुस्सा, बोले- पश्चिमी देशों पर शर्म आती है जो...

बॉलीवुड से आ रहे रिएक्शन
बॉलीवुड सितारे अफगानिस्तान के हालात पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर और राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट्स के जरिये अफगानिस्ता में तालिबान के कब्जे को लेकर अपना पक्ष रखा है. राम गोपाल वर्मा ने तो टॉय कार चलाते हुए तालिबानियों का वीडियो शेयर किया है जबकि जावेद अख्तर ने पश्चिमी देशों को अफगानिस्तान के हालात पर शर्म आने के लिए कहा है.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: 'माफियाओं के साथी'- Milkipur में CM Yogi का सपा पर निशाना | Akhilesh Yadav |Mahakumbh