फिल्म मेजर में अदीवि शेष की खूब हो रही है सराहना, ट्रेलर में परफॉर्मेंस से एक्टर ने जीता फैंस का दिल

अदीवि शेष फिल्म मेजर से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. ट्रेलर में अदिवि ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मेजर में राष्ट्रीय नायक संदीप उन्नीकृष्णन के रोल में दिखेंगे अदीवि शेष
नई दिल्ली:

फिल्म 'मेजर' इन दिनों काफी चर्चा में  है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर  रिलीज़ किया, जो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों में उनकी बहादुरी और बलिदान को फिल्म में दिखाया गया है. एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे अदीवि शेष इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया वैसे ही अदिवि ने अपनी परफॉर्मेंस से वहां उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.  उनके हाव भाव पूरी तरह मेजर उन्नीकृष्णन से मेल खा रहे थे. 

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने 26/11 के हमलों के दौरान कई लोगों की जान को बचाते हुए अपने प्राण की आहुति दे दी थी, अदिवि शेष ने द्वारा निभाई गई इस भूमिका को नेटीजंस काफी पसंद कर रहे हैं. अदिवि शेष कहते हैं कि," फिल्म मेजर को मिले रिएक्शनंस से मैं बेहद उत्साहित हूं. मेरे लिए इस पैन इंडिया फिल्म में इस तरह का  दमदार किरदार और एक राष्ट्रीय नायक की भूमिका निभाना बहुत ही सम्मान की बात है. उम्मीद करता हूं कि मैंने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की मेमोरी के साथ जस्टिस किया है और उनकी प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे और देश भर के लोगों के सामने लाने की लिए उत्साहित हूं."
अभिनेता ने फिल्म के लिए अपने लुक पर भी कड़ी मेहनत की, जिसे दर्शकों का ध्यान केंद्रित किया है. क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय नायक के व्यक्तित्व को सबसे वास्तविक तरीके से बड़े पर्दे पर उतारा है.

कौन हैं अदीवि शेष

अदिवि शेष एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक हैं. वह तेलुगु फिल्मों में काफी लोकप्रिय हैं. अपकमिंग फिल्म मेजर में वह राष्ट्रीय नायक संदीप उन्नीकृष्णन के रोल में दिखेंगे. यह फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है. 

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान का बदला, पाकिस्तान दहला! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon