आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के बीच रोमांस की अफवाह तब से शुरू हुई जब उन्हें पिछले साल पहली बार एक साथ देखा गया था. इसके बाद से दोनों को अलग अलग मौकों पर साथ देखा गया. आज आदित्य के 38वें जन्मदिन पर अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें एक तस्वीर के साथ विश किया. आज 16 नवंबर को अनन्या पांडे ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को उनके 38वें बर्थडे पर विश करने के लिए इंस्टाग्राम हैंडल की मदद ली. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या ने एक रोलरकोस्टर इमोजी और एक दिल इमोजी के साथ लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो एडी.”
धनतेरस पर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे एक साथ नजर आए
रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को धनतेरस के मौके पर भी साथ देखा गया था. बता दें कि ये दिवाली अनन्या के लिए बड़ी ही खास रही. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौके पर उन्होंने अपना घर खरीदा और धनतेरस के मौके पर इस घर में एक पूजा रखी गई थी. तस्वीरें तो नहीं दिखीं लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मौके पर पांडे फैमिली के साथ आदित्य रॉय कपूर भी रहे होंगे.
वर्कफ्रंट पर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे
आदित्य रॉय कपूर हाल में मृणाल ठाकुर के साथ गुमराह में नजर आए थे. उन्हें डिज्नी+ हॉटस्टार सीरीज द नाइट मैनेजर में अपने रोल के लिए खूब तारीफें मिलीं. इस सीरीज में आदित्य के साथ अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला भी थीं. इसके अलावा वह अनुराग बसु की आने वाले प्रोजेक्ट मेट्रो...इन दिनों में दिखाई देने वाले हैं. इसमें सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन शर्मा हैं.
अनन्या पांडे की हालिया फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो इसे दर्शकों से काफी तारीफें मिली. राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के बाद अब अनन्या अपने आने वाले प्रोजेक्ट खो गए हम कहां के लिए तैयारी कर रही हैं. इसमें वह सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी.