Aditya Narayan के घर आने वाला है नया मेहमान, पत्नी Shweta Agarwal के साथ शेयर की फोटो

मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे और रियलिटी टीवी होस्ट आदित्य नारायण बहुत जल्द अपने फैन्स को खुशखबरी सुनाने वाले हैं. यह स्टार जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मम्मी-पापा बनने वाले हैं श्वेता और आदित्य नारायण
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे और रियलिटी टीवी होस्ट आदित्य नारायण बहुत जल्द अपने फैन्स को खुशखबरी सुनाने वाले हैं. एक बेहद  सुंदर और प्यार भरी फोटो के साथ आदित्य ने फैन्स को ये मैसेज दिया है. इस तस्वीर में वो अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ नजर आ रहे हैं. यह स्टार जोड़ी जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. इस खबर को साझा करते हुए दोनों कितने खुश हैं इसका अंदाजा दोनों के खुशी से मुस्कुराते चेहरों को देखकर ही लगाया जा सकता है. आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये पोस्ट शेयर की है. जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि इस कपल को नजर न लगे.

आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल बड़ी शिद्दत के साथ अपने परिवार के नए मेहमान का इंतजार कर रहे हैं. श्वेता नारायण जल्द मां बनने वाली हैं. आदित्य नारायण ने अपने फैन्स के साथ इस हंसती खिलखिलाती फोटो के जरिए ये न्यूज शेयर की है. जिसमें वो अपनी वाइफ श्वेता नारायण को हग किए हुए नजर आ रहे हैं. उनकी वाइफ कारपेट पर बैठी हैं. खुद आदित्य नारायण सोफे पर बैठ कर श्वेता को गले लगाए हुए हैं. जींस टॉप पहन का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. आदित्य नारायण ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'श्वेता और मुझे यह शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं.'

Advertisement

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. शादी से पहले वो फिल्मों में काम करती थीं. राघवेंद्र, तंदूरी लव और शापित जैसी फिल्में में श्वेता नारायण नजर आ चुकी हैं. जबकि आदित्य नारायण रियलिटी सिंगिंग शोज के पसंदीदा होस्ट रह चुके हैं. आदित्य नारायण के घर नन्हे मेहमान आने की खबर वायरल होने के बाद से ही फैन्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Miss India USA 2024: कैटलिन के सिर सजा मिस इंडिया USA का ताज | News Headquarter
Topics mentioned in this article