सिंगर, एंकर और एक्टर आदित्य नारायण अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल तो आदित्य हाल ही में पिता बने हैं. दो महीने पहले उनके घर में एक नन्ही परी ने दस्तक दी है. बता दें कि फरवरी की 24 तारीख को नन्ही परी झा परिवार का हिस्सा बनी थी. फैंस नन्ही परी की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे थे. वहीं अपने फैंस का ये इंतजार देखते हुए आदित्य ने एक तस्वीर शेयर की है. यह एक फैमिली फोटो है इस तस्वीर में आदित्य के साथ ही श्वेता और उनकी बेटी भी नजर आ रही है.
आदित्य नारायण द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में देख सकते हैं की उनके साथ उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल हैं. जिन्होंने बेहद ही खूबसूरत का आउटफिट पहना हुआ है. उन्होंने अपने हाथों में नन्ही परी को उठाया हुआ है. इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं. 'दो महीने पहले हमारी छोटी सी खुशियों की गठरी, तविशा, इस दुनिया में आई' आपको बता दें की दोनों ने अपनी बेटी का नाम तविशा रखा है.
बता दें की फैंस इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. सिंगर सुनिधि चौहान ने जमकर तारीफ की है. वहीं आदित्य की मां दीपा का भी तस्वीर को देख दिल भर आया है. उन्होंने भी हार्ट इमोजी बना छोटे परिवार की तारीफ की है. आपको बता दें कि दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी, लेकिन इससे पहले दोनों 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं अब दोनों बच्चे के आने से काफी खुश हैं.