कान फिल्म फेस्टिवल पहुंचीं हीरामंडी की बिब्बोजान, गजगामिनी वॉक रिक्रिएट करती दिखीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में बिब्बोजान के रोल के चलते चर्चा बटोर रहीं अदिति राव हैदरी ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 से अपना लुक शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कान फिल्म फेस्टिवल से अदिति राव हैदरी ने शेयर किया लुक
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और अदिति राव हैदरी सबसे बड़े वेब सीरीज के जादू को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी बिखेर रही हैं. संजय लीला भंसाली की पॉपुलर ऑनलाइन सीरीज में बिब्बोजान के रूप में शानदार काम करने वाली अदिति राव हैदरी ने कान्स में "सईयां हटो जाओ" गीत पर अपना पॉपुलर वॉक किया. इस दौरान वह फेमस गजगामिनी वॉक भी करती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अतिथि इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए वीडियो में अदिति राव हैदरी को दोस्तों के साथ छाता लिए बीच सड़क पर गजगामिनी वॉक करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने अपने कान फिल्म फेस्टिवल लुक की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

कान्स में हैदरी द्वारा निभाए गए बिब्बोजान के किरदार के प्रति यह एक खूबसूरत ट्रिब्यूट है, जिसमें भूमिका की सुंदरता और आकर्षण को पेश किया गया है. संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड, "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" एक आठ-पार्ट वाली सीरीज है, जो 1 मई से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीम हो रही है.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Rajasthan में बारिश का बदलता मिज़ाज, सैलाब ने बदली तस्वीर, 20-35% ज्यादा बरसात का अनुमान | Flood