अदिति राव हैदरी ने खरीदी ऑडी क्यू7, जानिए कितनी है कीमत

दिति राव हैदरी ने हाल ही में शानदार नीले रंग की ऑडी क्यू7 खरीदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अदिति राव हैदरी ने खरीदी ऑडी क्यू7
नई दिल्ली:

ऑडी क्यू7 हमेशा मशहूर हस्तियों की पसंदीदा रही है. खासकर भारतीय फिल्म स्टार्स के बीच इस गाड़ी को लेकर दीवानगी देखी जा सकती है. इस गाड़ी की नई दीवानी अदिति राव हैदरी हैं. अदिति राव हैदरी ने हाल ही में शानदार नीले रंग की शानदार गाड़ी खरीदी है. ऑडी क्यू7 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी, पहले वाले की कीमत 80 लाख से शुरू होती है, जबकि बाद वाले की कीमत 88 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक है. 

SUV में ढेर सारे फ़ीचर्स, आरामदायक रियर सीट और एक शक्तिशाली पेट्रोल इंजन है, जो ड्राइव का पूरा मजा देगा. अदिति ने गाड़ीं के साथ फोटो क्लिक कराई है, जिसे ऑडी ने अपने पेज पर शेयर किया है. ऑडी मुंबई वेस्ट ने सोशल मीडिया पर अदिति के चाबी कलेक्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में अदिति अपनी ब्लू कार के आगे खड़ी हैं और उन्हें हैंपर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी फोटो में वह कार की पूजा करती नजर आ रही हैं.  

 वर्कफ्रंट की बात करें अदिति राव हैदरी को आखिरी बार हे सिनामिका में देखा गया था. उनके पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें अमेज़ॅन प्राइम के साथ एक वेब सीरीज भी शामिल है. वह एमेजॉन प्राइम की सीरीज जुबली में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज में अदिति के साथ प्रसन्त चटर्जी, अपारशक्ति खुराना और वामिका गबी भी नजर आने वाले हैं.
 

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला