Adipurush Worldwide Box Office Collection Day 1: 2023 में पठान के बाद आदिपुरुष की धमाकेदार ओपनिंग, 1st डे की वर्ल्ड में इतनी कमाई

Adipurush Worldwide Box Office Collection Day 1: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई है, जिसकी कमाई का पहले दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है, जो कि देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Adipurush Worldwide Box Office Collection Day 1: आदिपुरुष ने1st डे की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Adipurush Worldwide Box Office Collection Day 1: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष की चर्चा बीते कई दिनों से सुनने को मिल रही है. जबकि बीते दिन 16 जून को फिल्म रिलीज होने के बाद से फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है.  दरअसल, आदिपुरुष को आलोचकों और दर्शकों की समान प्रतिक्रिया मिली है. इसके बादजूद फिल्म ने ओपनिंग पर धूआंधार कमाई की है. वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.  

शुरुआती आंकड़ों की मानें तो आदिपुरुष ने सभी भाषाओं में ₹86.5 करोड़ की कमाई की है, जिसमें हिंदी ने 35 करोड़, तेलुगू ने 50 करोड़, मलयालम ने0.4 करोड़, तमिल ने 0.7 करोड़ और कन्नड़ ने 0.4 करोड़ की कमाई की है. जबकि  कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि 'अंतिम विदेशी नंबर अभी आने बाकी हैं लेकिन फिल्म के लिए दुनिया भर में पहले दिन ₹140 करोड़ हैं और शनिवार को जब कलेक्शन पूरा हो जाएंगा तो यह संख्या 150 करोड़ तक जा सकती है.'

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Zia Ur Rehman Barq के बाहर चला Bulldozer