Prabhas के जन्मदिन पर मेकर्स ने रिलीज किया आदिपुरुष का नया पोस्टर, भगवान राम के लुक में खूब जंच रहे हैं एक्टर

आदिपुरुष की टीम ने प्रभास के 43वें जन्मदिन पर नया पोस्टर जारी किया है. प्रभास हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित आदिपुरुष में भगवान के राम के रोल में हैं. यह एक एक्शन एक्शन फिल्म है जिसमें सैफ अली खान और कृति सेनन भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रभाष के जन्मदिन पर मेकर्स ने रिलीज किया आदिपुरुष का नया पोस्टर
नई दिल्ली:

Adipurush New Poster: आदिपुरुष की टीम ने प्रभास के 43वें जन्मदिन (Prabhas  Birthday) पर नया पोस्टर जारी किया है. प्रभास हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित आदिपुरुष में भगवान के राम के रोल में हैं. यह एक एक्शन एक्शन फिल्म है जिसमें सैफ अली खान और कृति सेनन  भी हैं. आदिपुरुष के नए पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निर्देशक ओम राउत ने लिखा, “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम. आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 को आईमैक्स और 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी."

फैन्स ने कमेंट सेक्शन में प्रभास को जन्मदिन की बधाई दी है. एक फैन ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो अन्ना." एक ने लिखा, "जय प्रभास अन्ना. जन्मदिन मुबारक हो, ”एक और ने लिखा. बाद में रविवार को वैजयंती मूवीज ने प्रोजेक्ट का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, #ProjectK #HappyBirthdayPrabhas,”. उन्होंने एक हाथ और एक मुट्ठी दिखाई, जो भविष्य के सुनहरे कवच में लिपटी हुई थी. उन्होंने पोस्टर पर लिखा था, 'नायक पैदा नहीं होते, वे उठते हैं. इससे पहले आधी रात प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म के सेट पर आतिशबाजी की गई. आतिशबाजी का एक वीडियो भी शेयर किया  गया. 

आदिपुरुष का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या, उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि में सरयू के तट पर जारी किया गया था. इस फिल्म को 500 करोड़ के बड़े बजट में बनाया जा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स टीजर से खुश नहीं थे. इसके खराब वीएफएक्स के लिए ट्रोल किया गया था. फिल्म राघव पर केंद्रित है, जो अपनी सेना के साथ लंका की यात्रा करता है, जिसमें लक्ष्मण और हनुमान भी उनके साथ होते हैं. उनकी पत्नी जानकी को लंकेश के चंगुल से छुड़ाने के लिए वह सेना तैयार करते हैं, जिनका रावण अपहरण कर लेता है. 

 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब