Adipurush: जोश से भरा है आदिपुरुष का नया गाना 'जय श्री राम', लिरिक्स सुन फैन्स भी हुए मंत्रमुग्ध, बोले- रोंगटे खड़े हो गए

Adipurush Song: आदिपुरुष फिल्म का पहला गाना 'जय श्री राम' रिलीज कर दिया गया. गाने के बोल इतने दमदार हैं कि इसे सुन फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. बता दें, आदिपुरुष में सैफ अली खान, सनी सिंह, प्रभास और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Adipurush Song: आदिपुरुष का नया गाना 'जय श्री राम' रिलीज
नई दिल्ली:

आदिपुरुष फिल्म के गीत 'जय श्री राम' ने न केवल देश बल्कि दुनियाभर में अपना परचम फहराया है. हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इस बहुप्रतीक्षित टीज़र को रिलीज़ करने के बाद प्रशंसकों को इसके पूर्ण संस्करण का बेसब्री से इंतजार था. प्रसिद्ध जोड़ी अजय-अतुल द्वारा रचित और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए इस गाने के वैभवशाली बोल प्रभु श्री राम की शक्ति को एक शानदार श्रद्धांजलि देता है. न केवल मनोरंजक दृश्यों के माध्यम से, बल्कि इस गाने को एक शानदार अनुभव के माध्यम से वैभवशाली तरीके से लॉन्च किया गया.

आप को बता दें कि संगीतकार अजय-अतुल की जोड़ी ने 30 से अधिक म्यूजिशियंस के साथ इस गाने पर प्रदर्शन दिया. नासिक के ढोल से लेकर 'जय श्री राम' के नारों तक, अपनी तरह में ही एक अनोखा लॉन्च था. जिसने वास्तव में सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित, आदिपुरुष एक भव्य फिल्म है जो प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे सहित कई और प्रतिभाशाली कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं. अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन, लुभावने दृश्यों और प्रभावशाली कहानी के साथ 'जय श्री राम' एक गाने से बढ़कर है. यह एक मनोरम गीत है जो दुनिया भर के दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ेगी, जो प्रभु श्री राम के नाम का आह्वान करने की ताकत और महत्व का प्रतीक है.


 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News