'राम सिया राम' गाने में आदिपुरुष मेकर्स से हुई बड़ी गलती, भूल गए ये बात

आदिपुरुष फिल्म के गाने 'राम सिया राम' में दिखाए गए हनुमान और सीता की मुलाकात वाले एक सीन में फिल्म मेकर्स से काफी बड़ गलती हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आदिपुरुष का पोस्टर
नई दिल्ली:

फिल्म डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम और कृति सैनन मां सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई देखना चाहता है कि आखिर ओम राउत इस फिल्म को किस तरह पेश करते हैं. यह फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में रही है. कभी वीएफएक्स को लेकर ट्रोल हुई तो कभी किरदारों के लुक्स को लेकर सवाल उठाए गए. फिलहाल एक गाना दर्शकों को खटक रहा है. 'राम सिया राम' नाम से आया यह गाना यूं तो लोगों को बहुत पसंद आया लेकिन इसके वीडियो में एक छोटी सी चूक हो गई. जब दर्शकों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इस पर बात शुरू की.

क्या है गड़बड़ ?

असली रामचरित मानस में जब हनुमान अपनी सीता मां से मिलते हैं तो उन्हें श्रीराम की एक अंगूठी देते हैं. इसके बाद अपनी पहचान के लिए सीता उन्हें अपना चूड़ामणी देती हैं. वह हनुमान से कहती हैं कि वह इसे उनके राघव को दिखाए. वहीं फिल्म के गाने में सीन कुछ और है. आदिपुरुष के गाने में सीता मां अपनी एक चूड़ी हनुमान को देती हैं. रामचरित मानस में तो सीता और हनुमान संवाद था लेकिन आदिपुरुष मेकर्स ने शायद इसे छोड़ दिया है. अभी तक मेकर्स ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है. 

लुक्स और विजुअल इफेक्ट्स ने किया था निराश

जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट थी. बाहुबली के बाद फैन्स प्रभास से काफी उम्मीदें लगाए बैठे थे लेकिन पहले टीजर ने ही निराश किया था. बाहुबली राम के लुक में भगवान कम योद्धा ज्यादा लगे. उनके लुक में भी वलकल वस्त्र गायब थे. ट्रोलिंग के बाद विजुअल इफेक्ट्स और किरदारों के लुक में काफी बदलाव किए गए. अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election 2024: राजनीति से लेकर विचारधारा तक Donald Trump और Kamala Harris किन मायनों में अलग ?