प्राइम वीडियो पर सिंघम अगेन की दस्तक, फैन्स बोले- इससे अच्छी तो आदिपुरुष है...

सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. जानें क्यों जनता अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर की सिंघम अगेन से अच्छी आदिपुरुष को बता रहे हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फैन्स आदिपुरुष को सिंघम अगेन से अच्छी क्यों बता रहे?
नई दिल्ली:

ओटीटी (OTT) पर फिल्में रिलीज होती हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में आ जाती है और खूब वाहवाही भी बटोरती हैं. लेकिन फिल्म की असली कसौटी तो दर्शक होते हैं. अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर की फिल्म सिंघम अगेन को दर्शकों ने सिनेमाघरों में नकार दिया था. सिंघम अगेन (Singham Again) का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म की कमजोर कहानी, सितारों के बेमजा कैमियो और खराब डायरेक्शन की खूब आलोचना हुई थी. अब सिंघम अगेन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन यहां भी फैन्स ने फिल्म का ओड़ हाथ लिया है.

सिंघम अगेन को लेकर प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आए. लेकिन फैन्स फिल्म को लेकर अपनी खूब भड़ास निकाल रहे हैं. एक ने तो सिंघम अगेन से अच्छी आदिपुरुष फिल्म को बताया है. इसकी वजह सिंघम का रामायण कनेक्शन है. वहीं एक कमेंट में फिल्म को एक नंबर बोरिंग फिल्म का टाइटल दिया गया है. तो एक शख्स ने इस बॉलीवुड की थर्ड क्लास फिल्म बताया है.

Advertisement

सिंघम अगेन को लेकर प्राइम वीडियो की इस पोस्ट पर फैन्स काफी कुछ लिखा है. एक कमेंट में लिखा गया है कि यहां तक कि स्टारडम भी उन्हें पैसा नहीं दिलवा पाया. जनता अच्छे कंटेंट वाली फिल्में देखना चाहती हैं. वहीं एक ने लिखा है कि क्या कारनामा बनाया है. बता दें कि सिंघम अगेन दीवाली पर रिलीज हुई थी. इसके साथ भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई थी. लेकिम सिंघम अगेन को ना तो दर्शकों का प्यार मिला और ना ही आलोचकों की वाहवाही. लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 389 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सियासी रार...BJP और AAP के बीच Poster War | NDTV India
Topics mentioned in this article