आदिपुरुष के सामने झुकने पर मजबूर पुष्पा, कंतारा को भी बुरी तरह पछाड़ा, विवादों के बीच कमाई में मारी बाजी

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने भी बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. सिर्फ ज्यादा कमाई ही नहीं की है, इसने बड़ी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. जिसमें कंतारा और झुकेगा नहीं साला जैसे डायलॉग से ट्रेंड होने वाली पुष्पा मूवी भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विवादों के बीच कमाई में आदिपुरुष ने मारी बाजी
नई दिल्ली:

आदिपुरुष के साथ चाहें जितने ही विवाद क्यों न जुड़े हुए हों कमाई के मामले में इस फिल्म ने बाजी मार ही ली है. प्रभास की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. सिर्फ ज्यादा कमाई ही नहीं की है, बड़ी-बड़ी फिल्मों  को भी पछाड़ दिया है, जिसमें कांतरा और झुकेगा नहीं साला जैसे डायलोग से ट्रेंड होने वाली पुष्पा मूवी भी शामिल है. आपको बताते हैं साउथ इंडियन मूवी की वर्ल्डवाइड टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर मूवीज के बारे में.

बाहुबली 2

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है बाहुबली 2. ये फिल्म भी प्रभास की ही थी. जिसमें दुनियाभर में 1742 करोड़ रु. की कमाई की थी.

आरआरआर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है आरआरआर ने. साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइट 1243 करोड़ रु. की कमाई की.

केजीएफ 2

डायरेक्टर प्रशांत नील और कन्नड़ सुपर स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 तीसरे नंबर पर है. जिसने दुनियाभर में 1177 करोड़ रु. कमाए.

बाहुबली

अगले पायदान पर है फिल्म बाहुबली. ये भी प्रभास की ही फिल्म है. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 572 करोड़ रु. की बंपर कमाई की थी.

2.0

थलाइवा रजनीकांत की फिल्म के बगैर ये लिस्ट अधूरी है. रोबोट की सिक्वेल 2.0 ने 647 करोड़ कमा कर इस लिस्ट में खास जगह बनाई है.

Advertisement

पोन्नियन सेल्वन 1

ये मल्टीस्टारर और आलीशान फिल्म दुनियाभर में 490 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही. फिल्म  चियान विक्रम के अलावा ऐश्वर्या राय भी नजर आईं.

विक्रम

कमल हासन और विजय सेतुपति की ये फिल्म भी साउथ सिनेमा में जबरदस्त चली. और, दुनियाभर में 420 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही.

Advertisement

साहो

एक बार फिर लिस्ट में प्रभास का ही जलवा है. उनकी फिल्म साहो ने दुनियाभर में 412 करोड़ रु. की कमाई की.

आदिपुरुष

भले ही एक हफ्ते तेज रफ्तार से चलने के बाद आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई हो लेकिन कम समय में ही 405 करोड़ रु. वर्ल्ड वाइड कमाने में कामयाब रही.

Advertisement

कंतारा 

लिस्ट में लास्ट है कंतारा जिसने दुनियाभर में 393 करोड़ रु. की कमाई की.

पुष्पा

अल्लू अर्जुन की ये फिल्म अब टॉन टेन साउथ इंडियन हाइएस्ट ग्रोसर की लिस्ट से बाहर है. लेकिन इसकी कमाई का आंकड़ा कम नहीं है. फिल्म ने 356 करोड़ रु. की कमाई की थी.

ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?