टीवी के 'तानाजी' बने 'आदिपुरुष' के 'हनुमान', यूं चकनाचूर कर रहे 'लंकेश' का अभिमान

अगर आदिपुरुष का ट्रेलर देखने के बाद आप भी हनुमान के रोल में दिख रहे एक्टर के बारे में जानने के लिए बेताब हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं देवदत्त नागे के बारे में पूरी जानकारी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीवी के 'तानाजी' बने आदिपुरुष के हनुमान यानी देवदत्त नागे
नई दिल्ली:

Adipurush: प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है. जहां लंकेश के रोल में सैफ अली खान को पसंद किया जा रहा है तो वहीं हनुमान के रोल में देवदत्त नागे को फैंस का प्यार मिल रहा है. हालांकि उन्हें थोड़ ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है आदिपुरुष से चर्चा में आए देवदत्त नागे टीवी के पॉपुलर सीरियल वीर शिवाजी का हिस्सा रह चुके हैं. 

तानाजी का निभाया था रोल 

5 फरवरी 1981 को जन्मे देवदत्त नागे ने अपना एक्टिंग करियर कलर्स टीवी के सीरियल वीर शिवाजी से की थी. इस सीरियल में उन्होंने तानाजी मालासुरे की भूमिका निभाई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके बाद वह सीरियल लागी तुझसे लगन में भी नजर आए. इतना ही नहीं वह मराठी सीरियल का भी हिस्सा रहे, जिसमें स्टार प्रवाह का पॉपुलर सीरियल देवयानी, तस्मय नम:, बाजीराव मस्तानी और जी मराठी के सीरियल जय मलहार का नाम भी शामिल है. 

गौरतलब है कि आदिपुरुष के ट्रेलर में दाढ़ी होने के कारण हनुमान का किरदार ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है क्योंकि इससे पहले फिल्म का टीजर देखने के बाद सैफ अली खान भी ट्रोलिंग का शिकार हुए थे. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला