कमांडो की एक्ट्रेस अदा शर्मा का स्टाइल कर देगा हैरान, पहनी पत्तों से बनी ड्रेस और छिपकली वाली अंगूठी

अदा शर्मा का एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अदा पत्तों से बनी ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं साथ ही वे मकड़ी से बने झुमके और छिपकली से बनी अंगूठी पहनी दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कमांडो की एक्ट्रेस अदा शर्मा का स्टाइल कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

कमांडो की एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने लुक्स के साथ आए दिनों एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं. कभी वे स्विमड्रेस पर गहने पहन धमाल मचाती हैं तो कभी वे वनपीस पहन तलवार के साथ खड़ी नजर आती हैं. उनका निराला और अनोखा अंदाज आए दिनों लाइमलाइट में बन जाता है, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर चर्चाओं में बना हुआ है. इस वीडियो को देख फैन्स को होश ही उड़ गए हैं. इस वीडियो को देख आप भी अदा की इस अदा को देख सोच में पड़ जाएंगे. 

अदा शर्मा का एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अदा पत्तों से बनी ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं साथ ही वे मकड़ी से बने झुमके और छिपकली से बनी अंगूठी पहनी दिख रही हैं. फैन्स तो उनका  ये फैशन देख हैरान ही रह गए हैं. बता दें की अदा के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कोई जीव बचा है तो आप उसे भी पहन ही लीजिए. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा समझ नहीं आ रहा इसे खूबसूरत वीडियो बोलें या डरावनी. तो वहीं एक अदा के चाहने वाले ने भी लिखा इतनी क्रिएटिविटी किसने की है मैडम. 

Advertisement

VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India