कमांडो की एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने लुक्स के साथ आए दिनों एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं. कभी वे स्विमड्रेस पर गहने पहन धमाल मचाती हैं तो कभी वे वनपीस पहन तलवार के साथ खड़ी नजर आती हैं. उनका निराला और अनोखा अंदाज आए दिनों लाइमलाइट में बन जाता है, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर चर्चाओं में बना हुआ है. इस वीडियो को देख फैन्स को होश ही उड़ गए हैं. इस वीडियो को देख आप भी अदा की इस अदा को देख सोच में पड़ जाएंगे.
अदा शर्मा का एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अदा पत्तों से बनी ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं साथ ही वे मकड़ी से बने झुमके और छिपकली से बनी अंगूठी पहनी दिख रही हैं. फैन्स तो उनका ये फैशन देख हैरान ही रह गए हैं. बता दें की अदा के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कोई जीव बचा है तो आप उसे भी पहन ही लीजिए. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा समझ नहीं आ रहा इसे खूबसूरत वीडियो बोलें या डरावनी. तो वहीं एक अदा के चाहने वाले ने भी लिखा इतनी क्रिएटिविटी किसने की है मैडम.
VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात