Adah Sharma ने बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ यूं किया डांस, वायरल हुआ 'कमांडो गर्ल' का Video

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल ही में इस वीडियो को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कमांडो फ्रेंचाइजी से मशहूर हुईं अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी फैन्स को नए-नए पोस्ट से एंटरटेन करती हैं. कभी उनके डांस वीडियो वायरल होते हैं तो कभी फिटनेस वीडियो. अदा शर्मा (Adah Sharma) ने फिर से अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वो क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. अदा शर्मा के इस डांस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अदा शर्मा (Adah Sharma Dance) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल ही में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो ट्रेडिशनल लुक में बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं. अदा शर्मा के डांस वीडियो को हमेशा की तरह फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनमें से एक शॉर्ट फिल्म और दूसरी तेलुगू फिल्म है. बता दें कि अदा शर्मा आखिरी बार फिल्म 'कमांडो 3' में नजर आई थीं. बता दें कि अदा शर्मा ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. '1920' की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया. 'हंसी तो फंसी' मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गल्फ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा की एक्टिंग को इस फिल्म में भी काफी सराहा गया था. इसके अलावा अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025 | Parvesh Verma के घर पर रेड हो, उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाए : Kejriwal