अदा शर्मा ने 'बम डिगी-डिगी बम-बम' सॉन्ग पर यूं किया डांस, वायरल हुआ एक्ट्रेस का Video

Adah Sharma Dance Video: अदा शर्मा का यह डांस वीडियो हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Adah Sharma Dance Video: अदा शर्मा का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया पर अपने नए-नए वीडियो से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. उनके थ्रोबैक वीडियो भी जमकर धमाल मचाते हैं. इसी कड़ी में अदा शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी नानी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. अदा शर्मा (Adah Sharma Video) के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अदा शर्मा ने बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ कमांडो में शानदार काम किया था, और उनकी फिल्म को खूब पसंद भी किया गया था.

अदा शर्मा का डांस वीडियो

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा था, "उन लोगों को टैग कीजिए, जिनसे मिलने के लिए आप लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. मेरी लिस्ट में सबसे पहला नाम मेरी नानी का है." अदा शर्मा के इस डांस वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

अदा शर्मा काम के मोर्चे पर

अदा शर्मा (Adah Sharma)  इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनमें से एक शॉर्ट फिल्म और दूसरी तेलुगू फिल्म है. बता दें कि अदा शर्मा आखिरी बार फिल्म 'कमांडो 3' में नजर आई थीं. बता दें कि अदा शर्मा ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म '1920' की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपनी टैलेंट को दर्शाया. 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ