अदा शर्मा ने बप्पी दा के की तरह गहने पहन कर फोटो शेयर किया तो फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

अदा शर्मा ने खुद को दिवंगत संगीतकार बप्पी लाहिरी के साथ कंपेयर किया है, इसे देखकर फैंस काफी नाराज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अदा शर्मा ने बप्पी दा की तरह गहने पहन कर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

'कमांडो' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक तस्वीर साझा की जिसके बाद लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल इस पोस्ट में उन्होंने खुद को दिवंगत संगीतकार बप्पी लाहिरी के साथ कंपेयर किया है, जिसे देख कुछ फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. अदा शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक तरफ बप्पी लाहिरी नजर आ रहे हैं, बप्पी दा की ये तस्वीर उनकी स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी ज्वेलरीज और सनग्लास के साथ है. वहीं दूसरी तरफ अदा शर्मा नजर आ रही हैं. अदा ने गले में कई सारी चेन और उंगलियों में अंगूठियां पहनी हुई है.


इस तस्वीर में अदा टॉपलेस हैं, उन्होंने ऊपर सिर्फ एक जैकेट पहना हुआ है. तस्वीर पोस्ट करते हुए अदा ने लिखा, 'हू वोर इट बेटर' यानी किसने इसे अच्छे से पहना है. इस तरह बप्पी लाहिरी के साथ अदा को अपनी समानता करते देख और एक दिवंगत कलाकार के साथ इस तरह के मजाक को देख लोगों ने एक्ट्रेस की खूब आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'किसी के जाने के बाद उनका इस तरह का मजाक बनाना बेहद शर्मनाक है'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए कि आप खुद को किससे कम्पेयर कर रही हैं और वो भी ऐसे वक्त में'.

पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल

बता दें कि अदा शर्मा पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. इसी साल जनवरी में अदा शर्मा ने लंदन के विंडसर कैसल के सामने खड़े गार्ड के सामने डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. वीडियो में अदा गार्ड के सामने डांस करती दिख रही हैं और वह अटेंशन पोजीशन में खड़ा है. हालांकि बाद में गार्ड उन्हें डांस करता देख वहां से हट जाता है. इस पर कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस की इस हरकत को बेवकूफी भरा बताया और कहा कि काम कर रहे लोगों की इज्जत करनी चाहिए न कि मजाक बनाना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए