एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के लिए पहनी 70 साल पुरानी साड़ी, पुरानी पीढ़ी से जुड़ा है खास कनेक्शन

'रेट्रो' इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो इस एक्ट्रेस के पास 'रेट्रो' के साथ ही और भी कई खास प्रोजेक्ट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूजा हेगड़े ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपकमिंग फिल्म ‘रेट्रो' को लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म के प्रमोशन में जुटी एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह 70 साल पुरानी कांजीवरम की साड़ी पहने नजर आईं.   तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “अल्मारी से 70 साल पुरानी शानदार साड़ी… यह मुझे मेरी खूबसूरत अज्जी (दादी) की याद दिलाती है, जो कांजीवरम साड़ी में अपना पूरा दिन बिताती हैं, शादी के लिए तैयार होने से पहले घर में मल्लिगे की ताजा खुशबू और पहली बारिश के बाद गीली मैंगलोर मिट्टी की खुशबू... इन सरल चीजों में सुंदरता है, ‘रेट्रो'."

हरे और बैंगनी रंग की साड़ी के साथ एक्ट्रेस बालों में गजरा लगाए और माथे पर बिंदी के साथ पोज देती नजर आईं. 'रेट्रो' में पूजा हेगड़े के साथ एक्टर सूर्या लीड रोल में हैं. फिल्म मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के टाइटल 'रेट्रो' की अनाउंसमेंट करते हुए टीजर को दर्शकों के साथ शेयर किया था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मोस्ट-अवेटेड फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट को शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर अहम जानकारी दी थी. पूजा हेगड़े ने दो मिनट के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "इस किरदार में मेरे दिल का एक टुकड़ा है. इमोशन्स के उतार-चढ़ाव भरी एक प्रेम कहानी का टाइटल टीजर 'रेट्रो' आ चुका है."

Advertisement

शेयर किए गए टीजर में पूजा हेगड़े और सूर्या एक तालाब के किनारे बैठे नजर आए. वीडियो में एक्ट्रेस एक गांव की लड़की के किरदार में हैं. वह सूर्या की कलाई पर उनकी लवर के तौर पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. इसके बाद टीजर में सूर्या कहते हैं, "मैं अपने गुस्से पर काबू रखूंगा, मैं इस पल से सब कुछ पीछे छोड़ दूंगा. मैं मुस्कुराने और खुश रहने की कोशिश करूंगा. मेरे जीवन का मकसद, केवल प्यार है, सिर्फ प्यार."

Advertisement

'रेट्रो' इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े के पास 'रेट्रो' के साथ ही और भी कई खास प्रोजेक्ट हैं. पूजा के पास थलपति विजय के साथ 'थलापति 69' और 'है जवानी तो इश्क होना है' समेत कई दूसरे बड़े प्रोजेक्ट हैं.

एक्ट्रेस ने हाल ही में चेन्नई में 'थलपति 69' की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी. 'थलापति 69' के साथ हेगड़े, विजय के साथ पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएंगी. एच. विनोथ फिल्म के डायरेक्टर हैं और इसे प्रोड्यूस केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले वेंकट के. नारायण ने किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: POK में आतंकियों को Launch Pad खाली करने के आदेश