Vaani Kapoor: OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं एक्ट्रेस वाणी कपूर, इस वेब शो में आएंगी नजर

बड़े पर्दे से लंबे समय से गायब बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. उनका नया प्रोजेक्ट धमाकेदार होगा. वह यशराज के वेब शो में दिखने वाली हैं. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्मों की तरह ओटीटी पर भी धमाकेदार एंट्री लेंगी वाणी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) आजकल बड़े पर्दे से गायब हैं. काफी टाइम से वो किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं. उनको लेकर एक खबर आ रही है कि जल्द ही वाणी OTT पर धमाका करने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाणी एक वेब शो से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस शो को यश राज फिल्म्स (YRF) बना रहे हैं. वेब शो में 'मर्दानी' के लेखक गोपी पुथरान मेगाफोन वाणी का साथ देंगे. जानकारी मिल रही है कि इस शो की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. वाणी भी लंबे समय तक इसी तरह के प्रोजेक्ट की तलाश कर रही थीं. 

कब से शुरू हो रही है शूटिंग

बताया जा रहा है कि गोपी ने ही YRF हेड आदित्य चोपड़ा को वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का नाम सुझाया है, जिस पर सहमति भी बन गई है. सबकुछ सही रहा तो जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. शो का बड़ा पार्ट मुंबई में शूट होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाणी कपूर सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट की तलाश कर रही हैं, जहां काम करने के बाद उन्हें लंबे समय तक याद किया जा सके. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में कमाल की एक्टिंग के बाद से ही वह अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.

क्या ओटीटी पर भी दिखेगा वाणी का जलवा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाणी खुद भी थिएटर को ज्यादा तरजीह देती हैं. यही वजह है कि वो खुद को एक अच्छे डिजिटल प्रोजेक्ट्स में देखना पसंद करती है. वाणी की नई वेब सीरीज एक धारदार क्राइम थ्रिलर है. इसका कॉन्सेप्ट शानदार है और इस काम को करने के लिए वाणी भी काफी एक्साइटेड हैं. कहा जा रहा है कि गोपी चाहते थे कि वह किसी ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करें जो ओटीटी पर बिल्कुल नई हों. जो रोमांचक थ्रिलर को समझ सकें और उम्दा प्रदर्शन कर सकें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident