रंग गोरा करने के लिए महीने में 4 इंजेक्शन लगवाती थी ये एक्ट्रेस, बताया हीरोइनों को क्यों करवाने पड़ते हैं ऐसे ट्रीटमेंट

एनडीटीवी ने एक्ट्रेस रोजलिन खान से बातचीत की तो उन्होंने इन ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को लेकर अपनी आपबीती सुनाई. रोजलिन ने बताया कि वो गोरेपन और चमकती त्वचा के लिए इंजेक्शन लिया करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोरेपन के लिए इंजेक्शन लेती हैं एक्ट्रेसेज!
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से हर तरफ एंटी एजिंग ट्रीटमेंट्स और ब्यूटी करेक्शन सर्जरी को लेकर चर्चा शुरू हो रही है. हाल में करीना ने कहा कि वो बोटोक्स के खिलाफ हैं. वहीं मल्लिका शेरावत ने तो पूरा वीडियो शेयर कर कहा कि नैचुरल ब्यूटी को हां कहें और सर्जरी और दवाओं जैसे दूसरे तरीकों से बचें. अब एनडीटीवी ने एक्ट्रेस रोजलिन खान से बातचीत की तो उन्होंने इन ब्यूटीट्रीटमेंट्स को लेकर अपनी आपबीती सुनाई. रोजलिन ने बताया कि वो गोरेपन और चमकती त्वचा के लिए इंजेक्शन लिया करती थीं.

गोरे रंग के लिए इंजेक्शन लेती थीं रोजलिन!

जब हमने पूछा कि वो रंग गोरा करने के लिए कितने इंजेक्शन लेती थीं तो उन्होंने बताया, मैं शुरुआत में एक महीने में चार इंजेक्शन लेती थी. मतलब हर हफ्ते में एक इंजेक्शन. फिर जब एक लेवल पर फेयरनेस थी तो इसे कम भी कर सकते हैं. फेयर तो मैं अभी भी हूं लेकिन इससे आपकी स्किन को फेयरनेस प्लस एक ग्लो भी मिलता है. साथ ही साथ स्किन मेंटेन होती है. मैंने शुरुआत में चार इंजेक्शन लिए लेकिन जब मैंने देखा फेयरनेस आ गई तो मैंने महीने में दो इंजेक्शन कर दिए. एक टाइम ऐसा भी था जब मैंने महीने में एक इंजेक्शन लिया. इसकी एक लिमिट होती है आप ओवरडोज भी इतना ना कीजिए कि आपकी बॉडी इसे झेल ना सके.

बता दें कि अभी तक शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि शेफाली के अचानक कार्डियाक अरेस्ट की वजह एंटी एजिंग दवाओं की ओवर डोज हो सकती है.

Featured Video Of The Day
Reckitt निदेशक Ravi Bhatnagar ने बताया बीते 11 सालों में Dettol Banega Swasth India का प्रभाव