उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने 'लव डोज 2' के सेट पर 24 कैरेट का गोल्ड केक काटकर अपने इस बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया. इस खास सेलिब्रेशन में उर्वशी के साथ रैपर हनी सिंह भी मौजूद थे. उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं और जिस चीज ने फैन्स का ध्यान खींचा वह था सोने का केक. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को ये बर्थडे केक हनी सिंह से गिफ्ट में मिला था.
ये केक प्योर 24 कैरेट सोने से बना था और इसके साथ उर्वशी की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया और लिखा, "#बर्थडे #बर्थडेगर्ल #24कैरेटरियलगोल्डकेक... #लवडोज 2 सेट पर बर्थडे पार्टी" @योयोहनीसिंह को शुक्रिया. आपकी कोशिशों और मेरे लिए कनसर्न ने मेरे करियर में एक शानदार प्लैटफॉर्म तैयार किया है. आपके लिए मेरी फीलिंग्स की गहराई को पकड़ने में शब्द लड़खड़ा रहे हैं.” बता दें कि उर्वशी रौतेला हनी सिंह के साथ 'लव डोज' गाने का दूसरा वर्जन लेकर आ रही हैं. उर्वशी और हनी दूसरी बार 'सेकंड डोज' नाम के अपने प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने पहले 'लव डोज' के लिए साथ में काम किया था जो कि 2014 में रिलीज हुआ था.
इस बीच प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो उर्वशी के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं जिनमें अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', बॉबी देओल, दुलकीर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ 'एनबीके109' और सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' शामिल हैं.