शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड पर उठे सवाल, एक्ट्रेस बोली यह कोई पेंशन नहीं है जो चुपचाप...

भारत सरकार ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट. शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड पर उठे सवाल!
Social Media
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की जिसमें शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस फैसले पर मलयालम फिल्म ‘उल्लोझुक्कू' में लीलाम्मा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने शाहरुख को अवॉर्ड दिए जाने के मानदंडों पर सवाल खड़े किए और मलयालम सिनेमा को नजरअंदाज करने का मुद्दा उठाया. साथ ही उर्वशी ने अपने लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में मिले अवॉर्ड पर भी असंतोष जताया.

उर्वशी ने जूरी के फैसले पर उठाए सवाल

‘मनोरम न्यूज' के साथ बातचीत में उर्वशी ने कहा, “एक्टिंग को मापने का कोई पैमाना है? क्या उम्र के आधार पर अवॉर्ड की कैटेगरी तय की जाती है? यह कोई पेंशन नहीं है जो चुपचाप स्वीकार कर लिया जाए. शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर चुनने का आधार क्या था?” उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी से मलयालम सिनेमा को कम महत्व दिए जाने की जांच करने की मांग की.

‘विजयराघवन को क्यों नहीं मिला विशेष सम्मान?'

‘एशियानेट न्यूज' से बात करते हुए उर्वशी ने सवाल किया, “शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर चुनने के लिए कौन से मापदंड अपनाए गए? और दिग्गज एक्टर विजयराघवन को सिर्फ सपोर्टिंग एक्टर तक सीमित क्यों रखा गया? उन्हें स्पेशल जूरी मेंशन क्यों नहीं मिला?” उर्वशी ने यह भी बताया कि 2006 में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था, तब भी इस तरह की राजनीति देखने को मिली थी.

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स

शाहरुख खान के साथ-साथ विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से सम्मानित किया गया. मलयालम सिनेमा से ‘उल्लोझुक्कू' ने बेस्ट मलयालम फिल्म का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा, ‘2018' को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और पुक्कलन को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Dharmendra News: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार का सच क्या?