शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस को मुंह में दबाकर चलने लगा था खूंखार शेर, फिर ऐसे बची इसकी जान

फिल्म की शूटिंग के दौरान कई खौफनाक हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक हादसा इस एक्ट्रेस के साथ हुआ था जब शेर ने इसे मुंह में दबा लिया था और चलने लगा था. जानें क्या है मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस लड़की के साथ शूटिंग के दौरान हुआ खौफनाक हादसा
नई दिल्ली:

वीएफएक्स के दौर में टीवी और सिनेमा में बहुत सी चीजें ग्राफिक्स के जरिए एनिमेट कर ली जाती हैं. खास तौर से वन्य प्राणी या कोई भी अन्य जीव क्योंकि अब इन जीवों का फिल्मों में इस्तेमाल बैन कर दिया गया है. लेकिन एक दौर ऐसा था जब फिल्मी दुनिया में असल जानवर यूज किए जाते थे. खूंखार से खूंखार जानवर ही ओरिजनल ही होता था, फिर चाहे वो शेर हो या हाथी. जिन की वजह से कभी कभी सेट की खतरनाक स्थिति भी बन जाती थी. एक दिग्गज हॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुद से जुड़ा ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. जिसे सुनकर उनके आसपास मौजूद लोग डर के मारे फ्रीज हो गए.

एक्ट्रेस को उठा ले गया शेर

ये एक्ट्रेस हैं जूडी फॉस्टर. जूडी फॉस्टर हॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने खुद से जुड़ा खतरनाक किस्सा एक शो में शेयर किया. इस शो में जूडी फॉस्टर ने बताया कि जब वो छोटी थीं तब एक फिल्म में काम कर रही थीं, जिसका नाम था नैपोलियन एंड समांथा. इस फिल्म में तीन शेरों के साथ शूटिंग चल रही थी. अचानक एक शेर ने जूडी फॉस्टर को मुंह में दबा लिया और आगे चला गया. जूडी फॉस्टर ने बताया कि उन्हें पहले ये अहसास ही नहीं कि वो शेर के मजबूत और पैने दांतों के बीच फंसी हैं. उन्हें शेर ने मुंह में दबा कर मुंह को जोर से हिलाया था. जिस वजह से उन्हें पहले लगा कि शायद भूकंप आया है.

एक कमांड से बची जान

लेकिन जूडी फॉस्टर खुश किस्मत थीं कि शेर के मुंह से वो जिंदा बचकर वापस निकल आईं. उन्होंने बताया कि वो एक ट्रेन्ड लॉयन था. जिसे उस के रिंग मास्टर ने कमांड दिया ड्रॉप इट. इतना सुनते ही शेर ने चुपचाप उन्हें नीचे रख दिया और वापस अपनी जगह पर लौट गया. जिस के बाद पूरे सेट पर मौजूद लोगों की जान में जान आई. आपको बता दें कि फिल्म नैपोलियन एंड समांथा साल 1972 में रिलीज हुई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध