सनी देओल के बेटे के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने बताई अंदर की बात, सेट पर कैसे बर्ताव करते थे सूरज बड़जात्या

आज हम आपको उस एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं जिसने सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर उनके साथ कैसा बर्ताव होता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कनिका कपूर ने बताया सूरज बड़जात्या से मुलाकात का किस्सा
नई दिल्ली:

आपने बॉलीवुड के गलियारों से भेदभाव की खबरें कई बार सुनी होंगी. कई एक्टर्स पहले ये स्टार किड्स को लेकर बात कर चुके हैं. कुछ ऐक्टर्स ने उन्हें मिलने वाली प्रिविलेज पर बात की तो वहीं कुछ उनके साथ होने वाले बेहतर व्यहवार के बारे में बात करते हैं लेकिन हर किसी का एक्सपीरियंस अलग होगा. क्योंकि हम सभी अलग-अलग राहों से गुजरते हुए अपने मुकाम तक पहुंचते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस का एक्सपीरियंस बताने जा रहे हैं जिसने शुरुआत की सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ लेकिन सेट पर कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि वो आउट साइडर हैं.

क्या बोलीं कनिका कपूर ?

कनिका कपूर ने सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ फिल्म दोनों से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. कनिका फिल्म में राजवीर की दोस्त के रोल में थीं. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बिल्कुल दोस्तों जैसी ही थीं. वहीं जब ऑफ स्क्रीन सेट पर उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था. कनिका ने कहा कि सूरज बड़जात्या के सेट पर सभी एक बराबर होते हैं. वहां इस तरह का भेदभाव नहीं होता. एक्टर से लेकर स्पॉट दादा तक हर कोई बहुत ही अहम है.

कनिका ने बताया कि सूरज इतने सरल स्वभाव के हैं कि सभी से खुद जाकर मिलते हैं. उन्होंने कहा, मैं सेट पर थी और वहां सूरज बड़जात्या पहुंचे. वो मेरे पास आए और बोले मैं सूरज बड़जात्या हूं....मैं देखती ही रह गई मैंने कहा सर आपको कौन नहीं जानता?

बता दें कि कनिका कपूर बहुत जल्द अर्नब चटर्जी की फिल्म मर्डरबाद में नजर आ ने वाली हैं. इस फिल्म में कनिका के साथ नकुल रौशन सहदेव लीड रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
Bhopal में बड़ी 'मछली' का 'मायालोक', 150 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर | Shubhankar Mishra