अक्षय कुमार पर लगे गंभीर आरोप, एक्ट्रेस के रंग का उड़ाया था मजाक

शांतिप्रिया ने अक्षय के साथ फिल्म 'इक्के पे इक्का' में काम किया था. एक सीन के दौरान जब उन्होंने छोटी ड्रेस पहनी तो अक्षय ने मजाक बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शांतिप्रिया और अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

1994 की फिल्म 'इक्के पे इक्का' में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली शांति प्रिया ने अपने कोस्टार पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शांति ने फिल्म के सेट पर अपने 'बुरे अनुभव' के बारे में बात की और बताया कि कैसे अक्षय ने उनके रंग को लेकर कमेंट किए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अक्षय ने दूसरों के सामने उनके 'घुटनों के गहरे रंग' पर कमेंट किया जिससे उन्हें बहुत अपमानित महसूस हुआ.

अक्षय का गलत कमेंट

उन्होंने कहा, “अक्षय के साथ, इक्के पे इक्का में यह क्लाइमेक्स सीन था और हम एक मिल में शूटिंग कर रहे थे. मैंने छोटी ड्रेस पहनी हुई थी क्योंकि मेरा रोल एक ग्लैमरस गर्ल का था. मैंने एक फिट छोटी ड्रेस के साथ स्किन के कलर वाली स्टॉकिन्स पहनी हुई थी. मेरे घुटनों पर थोड़ा कलर थोड़ा डार्क था. वह बहुत मस्ती करते हैं ये अलग बात है लेकिन जब 100 लोग मौजूद हों तो आप यूं ही आकर किसी को कुछ नहीं बोल सकते. उन्होंने मुझसे कहा था, शांति... तुम्हारे घुटनों पर चोट लगी है?, और मैं देखने लगी तो उन्होंने कहा देखो कितने काले हो गए हैं और हर कोई हंस पड़ा. शांति ने यह बात बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत के दौरान शेयर की.

बॉम्बे की लड़कियां होती थी स्लिम ट्रिम

शांति ने आगे 90 के दशक में बॉडी शेमिंग के बारे में बात की और बताया कि कैसे उस समय साउथ की फिल्मों के डायरेक्टर अपनी फिल्मों के लिए "अच्छी मोटी लड़कियों" को चाहते थे. “90 के दशक में बॉडी शेमिंग नहीं होती थी. वे कम से कम साउथ में अच्छी मोटी लड़कियां चाहते थे. जब भी उन्हें कोई स्लिम और ट्रिम लड़की चाहिए होती थी तो वे बॉम्बे आ जाते थे और यहां से लड़कियों को चुन लेते थे और उन्हें ग्लैमरस लुक देते थे. बॉम्बे की लड़कियों ने ऐसा ही किया. साउथ में लड़कियां अच्छी हेल्दी थीं और उन्हें एक्सेप्ट कर लिया गया था. वे सुंदर आम्रपाली ड्रेस पहनती थीं. मैंने कुछ फिल्में की हैं. मेरी बहन (भानुप्रिया) ने बहुत सारी फिल्में की हैं. हमारा फिगर कभी जीरो एक्सएस या एस नहीं था.

Advertisement

इक्के पे इक्का के अलावा शांति प्रिया को सौगंध (1991), फूल और अंगार (1993) और मेरे सजना साथ निभाना (1992) जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब