एक्ट्रेस को अपनी बोल्ड फोटो के चलते मां से पड़ा था जोरदार थप्पड़, मैगजीन में बेटी को देख हो गई थीं आगबबूला

एक्ट्रेस ने बताया कि एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से उन्हें मम्मी पापा से खूब झाड़ पड़ी थी. उन्हें लगा था कि वो बहुत अच्छी दिखेंगी लेकिन घर पर अलग ही माहौल बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने कई सितारों को बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में मदद की. उन्होंने अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और पूनम ढिल्लों को मौके दिए. उन्होंने एक और एक्ट्रेस को मौका दिया लेकिन उनका करियर उतना सफल नहीं रहा. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं? हम बात कर रहे हैं सोनम खान की. अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए मशहूर सोनम खान ने विजय फिल्म से डेब्यू किया था. उन्होंने राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. वह अजूब और त्रिदेव जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने अपने गाने तिरछी टोपीवाले से काफी पॉपुलैरिटी पाई, जिसे आज भी सभी याद करते हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कि एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से उन्हें मम्मी पापा से खूब झाड़ पड़ी थी. उन्होंने खुलासा किया कि बोल्ड तस्वीरें देखने के बाद उनकी मां ने उसे बुरी तरह थप्पड़ मारा था. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जब मुझे एक जोरदार थप्पड़ पड़ा! मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी दिखूंगी और मैंने स्किन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी जो चारों ओर की लंबी घास से छिपी हुई थी.. जब तस्वीरें सामने आईं, तो मेरी मां मैगजीन लेकर आईं और मुझे जोरदार थप्पड़ मारा और मैगजीन फाड़ दी. मैं उस समय भले ही बोल्ड रही हूं, लेकिन मेरे माता-पिता हमेशा मेरे बारे में बहुत प्रोटेक्टिव थे. फिर भी मैं हमेशा एक मकसद के साथ विद्रोही (रिबेल) रही हूं. कम से कम मैंने तो यही सोचा था!"

बता दें कि सोनम खान एक्टर मुराद की पोती और रजा मुराद की भतीजी हैं. यश चोपड़ा ने उन्हें एक स्क्रीन नाम सुझाया जिसे उन्होंने बाद में अपना लिया. वह अपने माता-पिता मंसूर खान और तलत खान के घर बख्तावर खान के रूप में पैदा हुईं. उन्होंने 1987 में तेलुगु फिल्म सम्राट से अपना करियर शुरू किया. 1991 में सोनम ने डायरेक्टर राजीव राय से शादी की और एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया. दोनों एक बेटे के माता-पिता बने. सोनम और राजीव 2001 में अलग हो गए और 2016 में उनका तलाक हो गया. खान 2020 में भारत लौट आईं और अब अपने बेटे के साथ रहती हैं.

Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Crisis 7वें दिन भी बरकरार, 500+ उड़ानें कैंसल, 827 Cr रिफंड | IndiGo Flight News