इंडिया में 70% से ज्यादा पॉपुलेशन डस्की या गेहुंआ रंग की हैं, लेकिन आजकल लोग डस्की कलर से कैसे फेयर स्किन टोन पा लेते हैं? खासकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जो डार्क कांप्लेक्शन की होने के बाद भी एकदम गोरी हो गई हैं. उन्होंने ऐसा क्या किया, जिससे उनका स्किन टोन गोरा हुआ, इस बारे में हाल ही में एक्ट्रेस रोजलिन खान ने एक वीडियो में बताया कि काजोल से लेकर तमन्ना भाटिया तक ग्लूटा इंजेक्शन को लेती हैं, जो उन्हें ग्लोइंग और फेयर स्किन देता है.
ग्लूटा इंजेक्शन लेकर ग्लोइंग और फेयर स्किन पा रहे हैं सेलिब्रिटी
इंस्टाग्राम पर bollywood_thikana नाम से बने पेज पर स्किन एक्सपर्ट रोजलिन का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में वह बता रही हैं कि बहुत सारे आर्टिस्ट हैं जो ग्लूटा इंजेक्शन ले रहे हैं. जैसे तमन्ना भाटिया बहुत फेयर है लेकिन उनकी स्किन अलग से ग्लो करती हैं, यह ग्लूटा इंजेक्शन की वजह से होता है. इसी तरह से उर्वशी रौतेला भी ग्लूटा इंजेक्शन लेती हैं. हालांकि, इस चीज से वह मना करती हैं. बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटी ग्लूटा इंजेक्शन लेने वाली बात को स्वीकार करते हैं, जैसे जाहन्वी कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह IV लाइन ले रही थीं. इसके अलावा काजोल ने भी ग्लूटा इंजेक्शन लिए हैं लेकिन वह इस बात को छुपाती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग इसे देख चुके हैं.
क्या होता है ग्लूटा इंजेक्शन
ग्लूटा इंजेक्शन ग्लूटाथियॉन होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. यह तीन अमीनो एसिड ग्लूटामैट, सिस्टीन और ग्लाइसिन से मिलकर बना होता है. ये शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और टॉक्सिन से बचाने का काम करता है. यह स्किन की रंगत को सुधारने के साथ ही एंटी एजिंग को कम करता है, फ्री रेडिकल्स को डैमेज होने से बचाता है और बॉडी के इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है.
ग्लूटाथियॉन के नुकसान
अगर लंबे समय तक ग्लूटाथियॉन लिया जाए तो हार्मोन इंबैलेंस हो सकते हैं, किडनी और लीवर पर ये इफेक्ट करता है. कई बार ग्लूटा इंजेक्शन लेने से रैशेज-खुजली, सांस लेने में समस्या और सूजन भी हो सकती है. लंबे समय तक इसे लेने से शरीर में जरूरी एंटीऑक्सीडेंट का बैलेंस बिगड़ सकता है, इससे हाइपर पिगमेंटेशन का खतरा भी होता है.