साउथ की वजह से बॉलीवुड से कटा पत्ता, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द बोलीं - उम्मीद है जिंदगी में कम से कम एक बार...

सीरत कपूर ने साउथ की फिल्मों में अपना नाम बना लिया लेकिन वो जानती हैं कि इसके बाद उन्हें किन चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड में काम करना सीरत कपूर
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सीरत कपूर का कहना है कि "साउथ एक्ट्रेस के रूप में पहचाने जाने के चलते हिंदी सिनेमा में प्रोजेक्ट के ऑफर्स मिलने में परेशानियां हुई हैं". सीरत कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में और ज्यादा काम करने की इच्छा जाहिर की लेकिन साथ ही में बताया कि वो ऐसा क्यों नहीं कर पा रही है. एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में खुद को स्थापित करने में आ रही मुश्किलों के बारे में बात की. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत करने वाली सीरत ने कहा, "कई लोग मुझे साउथ एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं और मुझे लगता है कि कभी-कभी यह बॉलीवुड में ऑफर्स मिलने के बीच रूकावटें पैदा करता है."

"दर्शकों के लिए यह सोचना आसान है कि अगर आप साउथ इंडियन इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे हैं तो आपको बॉलीवुड में आसानी से काम मिल सकता है. हालांकि असल बात यह है कि बॉलीवुड में लीड रोल के लिए कोई भी प्रोजेक्ट पाने की प्रोसेस बहुत चैलेंजिंग है." सीरत और भी बॉलीवुड फिल्में करने की इच्छुक हैं.

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं अपने लाइफटाइम में कम से कम एक बार बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करूंगी." उन्होंने कहा कि तेलुगु सिनेमा से मेरा नाता हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा, "टॉलीवुड ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो आज मेरे पास है और मैं इसे पीछे नहीं छोड़ना चाहती. यहीं से मैंने शुरुआत की और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा." सीरत ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है जैसे 'रन राजा रन', 'टाइगर', 'राजू गरी गांधी 2', 'ओक्का क्षणम' और 'मां विंता गाधा विनुमा'.  2022 में उन्होंने तुषार कपूर के साथ 'मारीच' के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?