रंभा की तरह खूबसूरत हो गई हैं दोनों बेटियां, फिल्मों में आईं तो कई स्टार किड्स हो जाएंगे बेरोजगार

सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वां और बंधन जैसी फिल्म में काम कर चुकी रंभा की बेटियां अब बड़ी हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रंभा की बेटियों की लेटेस्ट तस्वीरें हो रहीं वायरल
नई दिल्ली:

'दुनिया में आई तो हो लव कर लो' यह गाना है सलमान खान की फिल्म जुड़वां का, जिसमें दो एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और रंभा ने लीड अभिनेत्री का रोल प्ले किया था. 90 के दशक में टॉलीवुड से बॉलीवुड आईं साउथ एक्ट्रेस रंभा की खूबसूरती का अलग ही जलवा था, लेकिन साल 2010 में उन्होंने शादी से दो पहले ही सिनेमा छोड़ दिया, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा. अभी एक्ट्रेस की उम्र 49 साल है और वह तीन बच्चों की मां हैं, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. रंभा अब टीवी शो होस्ट करती हैं और कई शोज में जज भी बनी हैं. अब एक्ट्रेस की बेटियां बड़ी हो गई हैं और मां की तरह खूबसूरत दिखती हैं.
 

रंभा की दोनों बेटियां

रंभा ने कनाडा बेस्ड श्रीलंकाई तमिल बिजनेसमैन से साल 2010 में शादी रचाई और फिर टोरंटो में सेटल हो गईं, जहां उनके तीन बच्चे हुए. एक्ट्रेस की दो बेटियां शाशा पद्मानाथन और लावण्या पद्मानाथन. एक्ट्रेस की दोनों ही बेटियां मां की तरह खूबसूरत दिखती हैं. शादी के अगले साल 2011 में रंभा ने बेटी लावण्या को, 2015 में साशा और साल 2018 में बेटे शिविन को जन्म दिया. रंभा की बड़ी बेटी 14 और छोटी बेटी 10 साल की हैं. वहीं, बेटा अब 7 साल को हो रहा है. बात करें, लावण्या की तो वह हाइट में अपनी मां से भी लंबी हो चुकी हैं और खूबसूरती में उनका कोई जवाब नहीं हैं. छोटी बेटी अभी 10 साल की है और शक्ल से अपने पिता पर गई हैं, लेकिन खूबसूरत भी हैं.

रंभा का वर्कफ्रंट

रंभा इंस्टाग्राम अकाउंट पर रहती हैं और अपने फैंस संग अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसमें वह अपनी बेटियों की भी फोटो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन फैंस होने वाले हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्लाद से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, कहर, जुड़वां, घरवाली बाहरवाली, बंधन, जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी जैसी फिल्मों में काम किया है. रंभा को बॉलीवुड में आखिरी बार फिल्म प्यार दीवाना होता है में देखा गया था. एक्ट्रेस ने तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का शोर, जनता किसकी ओर? | Bihar Elections 2025 | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article