महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले के बीच कोलकाता में एक्ट्रेस पर हमला, रोते हुए शेयर किया वीडियो

कोलकाता से एक्ट्रेस पायल मुखर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पायल मुखर्जी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार 31 वर्षीय महिला डॉक्टर का मामला जहां अभी भी तूल पकड़े हुए है तो वहीं एक एक्ट्रेस के साथ बाइक सवार द्वारा किए गए हमले की चर्चा शुरू हो गई है. यह मामला कोलकाता में हुआ है, जिसकी घटना को खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए बयां किया है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पुलिस से सख्त कदम उठाने की बात कर रहे हैं. 

दरअसल, यह घटना फेमस बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी के साथ हुई है. वहीं उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार के शीशे को तोड़ दिया और उन पर कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की. यह घटना साउथ कोलकाता के सदर्न एवेन्यू में हुई, जिसे एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

गौरतलब है कि पायल मुखर्जी बंगाली के अलावा साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमें द सीवेज ऑफ रॉबिन हुड, श्रीरंगपुरम और माइकल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जबकि संजय मिश्रा की फिल्म वो तीन दिन में भी वह दिखीं थीं. 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani