मां से नफरत करती थीं 80 की यह सूपरस्टार, 20 सालों तक नहीं का बात, घसीटा कोर्ट, कम उम्र में गई जान

काजोल की मौसी नूतन का अपनी ही मां से ऐसा विवाद हो गया था कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया था, जानें क्यों?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां से नफरत करती थीं नूतन
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की सादगी भरी एक्ट्रेस नूतन ने 50-60 के दशक में कई हिट फिल्में कीं. वह दिलीप कुमार और देवानंद जैसे स्टार संग काम कर चुकी हैं. सिनेमा में नूतन के अभिनय का लोहा माना जाता था. नूतन को फिल्मों में उनकी मां ने लॉन्च किया था, लेकिन कहा जाता है कि नूतन का मां शोभना संग रिश्ता खटास भरा था. यहां तक कि नूतन मां के खिलाफ कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गई थीं. एक्ट्रेस की फिल्मी लाइफ तो हिट रही, लेकिन असल जिंदगी में बहुत उथल-पुथल देखने को मिली. चलिए जानते हैं आखिर मां से इतनी नफरत क्यों करती थीं नूतन?

मां-बेटी के बीच ऐसा क्या हुआ?

24 जून 1936 को एक संपन्न परिवार में जन्मीं नूतन की मां का नाम शोभना समर्थ और पिता का नाम कुमारसेन समर्थ था. नूतन की मां भी एक्ट्रेस थीं और वह भी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. जबकि साल 1950 में फिल्म नल दमयंती में उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था. एक्ट्रेस ने अपनी मां की फिल्म हमारी बेटी (1950) में भी काम किया था. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि नूतन ने अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ दिए, जबकि मां के 'शोभना पिक्चर्स' बैनर तले नूतन ने फिल्मों में एंट्री ली थी. इस प्रोडक्शन हाउस का सारा हिसाब-किताब खुद शोभना रखती थीं, लेकिन नूतन कभी भी इसमें दखलअंदाजी नहीं करती थीं.

कोर्ट तक पहुंच गया मामला

लेकिन एक दिन ऑफिस का बकाया टैक्स चुकाने के संबंध में नूतन के घर इनकम टैक्स का लेटर आया और उनकी मां ने उन्हें पूरा पैसा चुकाने को कहा, लेकिन नूतन ने कहा कि वह बस अपने हिस्से का टैक्स चुका सकती हैं. एक्ट्रेस का कहना था, 'मेरी फिल्मों से हो रही पूरी कमाई कंपनी को जाती है और फिर भी आप मुझे टैक्स भरने को बोल रही हैं, जो कि सरासर गलत है'. एक्ट्रेस को मां के इरादे समझने में देर ना लगी और वह घर छोड़कर चली गईं और परिवार से रिश्ता खत्म कर लिया और फिर बाद में बात कोर्ट तक जा पहुंची. इसे बाद मां-बेटी की रास्ते कभी एक ना हुए. आपको बता दें, काजोल की मां तनुजा एक्ट्रेस नूतन की सगी बहन हैं.

Featured Video Of The Day
मुंबई में समंदर का पानी बनेगा मीठा! | Mumbai Sea Water Project | BMC Desalination Plant