काजोल की द ट्रायल को स्टार नूर मालविका दास का निधन

द ट्रायल में काजोल की को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस नूर मालविका दास का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्ट्रेस नूर मालविका दास का निधन हो गया है
नई दिल्ली:

पूर्व एयर होस्टेस और द ट्रायल में काजोल की को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस नूर मालविका दास का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 31 वर्षीय एक्ट्रेस ने कथित तौर पर सुसाइड किया है. जून 6 को पुलिस ने लोखंडवाला के फ्लैट से बॉडी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस को सूचना दी. दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसने पर पुलिस को नूर का शव छत के पंखे से लटका मिला. पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान दवाइयां और उसका मोबाइल फोन और डायरी बरामद की.

पंचनामा होने के बाद बॉडी को जॉर्जियन सिद्धार्थ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. वहीं परिवार से कॉन्टेक्ट होने के बावजूद कोई भी बॉडी लेने के लिए नहीं आया. इसके चलते पुलिस ने एक्ट्रेस का रविवार को ममदानी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट एनजीओ की सहायता से उनका अंतिम संस्कार किया, जो शहर में लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का काम संभालता है.

प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर लिगेचर मार्क के निशान मिलने के बात लिखी गई है और फाइनल रिपोर्ट के लिए विसरा और दूसरे अवयव फोरेंसिक लैब को भेज दिए गए हैं. ओशिवारा पुलिस ने मामले एडीआर दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक मालबिका आसाम की रहने वाली थी. कुछ दिनों पहले तक उनके बुजुर्ग माता - पिता  मुंबई के लोखंडवाला में उनके साथ रहकर वापस आसाम चले  गए थे.

Advertisement

मौत की खबर देने पर भी उनके माता पिता मुंबई आने की स्थिति में नही थे इसलिए उनकी अनुमति से मालबिका के मित्र और फिल्म अभिनेता आलोकनाथ पाठक ने ममदनी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट एनजीओ की मदद से मालबिका दास के शव का अंतिम संस्कार किया.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में मालबिका  के जानने वालों के मुताबिक उनका काम अच्छा चल रहा था. फिर उन्होंने क्यों ऐसा कदम उठाया ये समझ के परे है. हालांकि पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में पता चला है कि वो डिप्रेशन में थी और उनका इलाज भी चल रहा था. घर में डिप्रेशन से जुड़ी दवाई भी मिली हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Apple iPad Mini 2024 का रिव्यू | iPad Mini (2024) Review | Gadgets 360 With Technical Guruji